comscore

Vivo X200 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च! लीक हुए खास स्पेसिफिकेशन

Vivo X200 Series अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स आने की उम्मीद है, जिसमें एक प्रो वेरिएंट भी शामिल होगा। इस सीरीज को पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 15, 2024, 05:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X200 Series को हाल ही में चीन में पेश किया गया है। अब कंपनी इस सीरीज को ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। अभी कंपनी की ओर से सीरीज को भारत में लॉन्च करने से संबंधित कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन्स के भारतीय वेरिएंट की डिटेल का खुलासा हुआ है। साथ ही, लीक रिपोर्ट की मानें तो सीरीज दिसंबर में भारत में लॉन्च हो सकती है। इससे फोन के खास स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: 5800mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले Vivo X200 5G पर 5500 का भारी Discount, न गवाएं सस्ते में खरीदने का चांस

Vivo X200 Series Specs

Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X200 Series के भारतीय वेरिएंट में वही प्रोसेसर मिलेगा, जो चीन के वेरिएंट में दिया गया है। इसका मतलब है कि सीरीज में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर मिलेगा। हालांकि, ध्यान रखें कि अभी विवो ने इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। news और पढें: Vivo X200 5G पर 5500 रुपये का Discount, 50MP कैमरा, IP69 रेटिंग और 256GB स्टोरेज जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

कंपनी ने विवो एक्स एआरएम लैब बनाने के लिए एआरएम के साथ भी हाथ मिलाया। इस सहयोग का उद्देश्य यूजर्स की मांगों को पूरा करने के लिए चिप आर्किटेक्चर को ऑप्टिमाइज करना है। इसमें दूसरी जनरेशन के ऑल-बिग-कोर सीपीयू को शामिल करना है, जो प्रोसेसिंग पावर और दक्षता में सुधार करेगा।

इसके अलावा, Vivo X200 Series का टॉप मॉडल Vivo X200 Pro में चीनी वेरिएंट की तरह 6000mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo X200 प्रो के वायरलेस चार्जिंग के बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद है कि भारतीय वेरिएंट में भी 30W वायरलेस फ्लैशचार्ज सपोर्ट की उम्मीद कर सकते हैं।

बता दें कि चीन में तीन मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें वेनिला X200, X200 प्रो और X20 मिनी शामिल हैं। हालांकि, भारत और ग्लोबल मार्केट में केवल दो ही वेरिएंट आ सकते हैं। वीवो X200 सीरीज के बारे में अभी इतनी जानकारी ही सामने आई है। हालांकि, जैसे-जैसे लॉन्च पास आएगा, उम्मीद है कि कंपनी इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।