Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 01, 2024, 03:49 PM (IST)
Vivo X200 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस लाइनअप में Vivo X200 और Vivo X200 Pro को शामिल किया जाएगा। इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स और लीक्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे संभावित स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। अब अपकमिंग सीरीज से जुड़ी कई इमेज सामने आई हैं। इनमें फोन्स को देखा जा सकता है। और पढें: 200MP कैमरा, 512GB स्टोरेज और 16GB RAM वाले Vivo X200 Pro 5G की कीमत हुई धड़ाम, 7000 का Discount
91मोबाइल की रिपोर्ट में बताया गया कि चाइनीज रिटेलर जेडी डॉट कॉम ने लॉन्च से पहले Vivo X200 सीरीज की फोटो वीबो पर शेयर की है। इन फोटो को देखने से पता चलता है कि डिवाइस में कर्व्ड-ऐज दिए जाएंगे। फोन्स में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन मिलेगा। और पढें: Vivo X200 FE स्मार्टफोन जून से अतं में होगा भारत में लॉन्च! जानें फीचर्स
अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बैकपैनल में गोल आकार के कैमरा लेंस मिलेंगे, जिसे Zeiss ने डिजाइन किया है। ये फोन व्हाइट, ब्लैक, पिंक और ग्रीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल हैं। इसके अलावा, स्पेसिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवो एक्स 200 में 6.3 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है।
लीक इमेज से जानकारी मिली है कि Vivo X200 सीरीज की रजिस्ट्रेशन 8 अक्टूबर से शुरू होगी। इस सीरीज को 14 अक्टूबर के दिन लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अभी तक एक्स 200 लाइनअप की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
वीवो ने पिछले महीने यानी सितंबर में Vivo V40e 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 28,999 रुपये है। डिवाइस में HD+ 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन साइज 6.77 इंच है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में एआई फीचर्स भी दिए गए हैं।