comscore

Vivo X100 Pro+ 5G के फीचर्स हुए लीक, मिलेगा 200MP पेरीस्कोप कैमरा

Vivo X100 Pro+ 5G को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स लीक हुए हैं, जिनमें फोन का प्रोसेसर, कैमरा, डिस्प्ले आदि की डिटेल्स शामिल हैं।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 18, 2023, 11:11 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo X100 Pro+ 5G स्मार्टफोन के सभी फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं।
  • वीवो का यह प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन अगले साल पेश होगा।
  • इस फोन में 200MP का पेरीस्कोप कैमरा मिल सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X100 Pro+ 5G के फीचर्स ऑनलाइन सामने आए हैं। चीनी ब्रांड का यह फ्लैगशिप फोन घरेलू बाजार में अगले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकता है और इसे भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में अगले साल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। वीवो की इस फ्लैगशिप सीरीज में तीन मॉडल्स- Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+ लॉन्च हो सकते हैं। वीवो की यह सीरीज इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Vivo X90 सीरीज की अपग्रेड सीरीज होगी। आइए, जानते हैं Vivo X100 Pro+ 5G के लीक हुए फीचर्स के बारे में… news और पढें: 16GB RAM, 512GB स्टोरेज और ZEISS कैमरे वाले Vivo X100 Pro 5G पर सीधे 38000 रुपये का Discount, DSLR जैसी मिलेगी फोटो क्वालिटी

Vivo X100 Pro+ 5G के फीचर्स (संभावित)

Vivo X100 Pro+ 5G के बारे में Anvin (@ZionsAnvin) नाम के यूजर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर जानकारी शेयर की है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 2K OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस फोन में पिछले मॉडल की तरह ही कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें पंच-होल डिजाइन और पतले बेजल्स दिए जाएंगे। वीवो का यह प्रीमियम फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इस फोन में LPDDR5x फीचर वाला RAM मिलेगा और यह UFS 4.0 स्टोरेज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट कर सकता है। news और पढें: Vivo X100 Pro 5G को कम दाम में खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा 30 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट

Vivo X100 Pro+ 5G (संभावित फीचर्स)
डिस्प्ले 6.78 इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
स्टोरेज LPDDR5x RAM + UFS 4.0
बैटरी
कैमरा 200MP + 50MP + 50MP + 50MP
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14

टिप्स्टर के मुताबिक, Vivo का यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 50MP का वेरिएबल अपर्चर कैमरा दिया जाएगा, जिसमें Sony IMX989 कैमरा सेंसर का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा इस फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइढ कैमरा मिलेगा, जो Sony IMX598 कैमरा सेंसर को सपोर्ट करेगा। इस फोन में 50MP का Sony IMX758 प्रोट्रेट सेंसर और 200MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो 10x पेरीस्कोप जूम को सपोर्ट करेगा। यह Samsung HP3 सेंसर का मोडिफाइड वर्जन होगा।

वीवो के इस डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रा सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Origin OS (चीन) FuntouchOS (ग्लोबल) पर काम कर सकता है। फोन में IP68 रेटेड बॉडी मिलेगा, जो फोन को पानी और धूल-मिट्टी से बचाएगा।