
Vivo X100 Series Launch: Vivo X100 सीरीज की लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro + को पेश किया जाएगा। हालांकि, इन तीनों स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर और उनकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। आपको बता दें कि वीवो एक्स 100 सीरीज से जुड़ी तमाम मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे इन हैंडसेट्स में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन का पता चला है। इसके साथ ही, लीक रिपोर्ट्स से प्राइसिंग डिटेल भी मिली है।
91मोबाइल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Vivo के ग्लोबल प्रेसिडेंट Shen Wei ने इवेंट के दौरान Vivo X100 और Vivo X100 Pro की लॉन्चिंग का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि वीवो एक्स 100 सीरीज के तहत आने वाले दोनों डिवाइस को इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा, जबकि सीरीज के टॉप मॉडल यानी Vivo X100 Pro+ से 2024 की शुरुआत में पर्दा उठाया जाएगा।
लीक्स में दावा किया जा रहा है कि वीवो एक्स 100 MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर के सात आएगा। इसमें 6.82 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही, फोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो एक्स 100 प्रो में कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 1 इंच वाला 50MP का मेन लेंस, दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 64MP का टेलीफोटो सेंसर होगा, लेकिन अभी तक सेल्फी कैमरे की जानकारी नहीं मिली है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट और 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है।
लीक्स के अनुसार, वीवो एक्स 100 प्रो प्लस में AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका साइज 6.78 इंच होगा। इसके अलावा, फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 200MP कैमरा और LPDDR5x RAM दी जा सकता है। हालांकि, अभी तक फोन की बैटरी से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
वीवो ने अभी तक वीवो एक्स 100 सीरीज की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग सीरीज की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी और इन्हें कई कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language