02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo X Fold 4 होगा पतला और हल्का, खास फीचर्स का खुलासा

Vivo X Fold 4 स्मार्टफोन को कई अपग्रेड के साथ लाया जाएगा। इस फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। फोन कंपनी के मौजूद फोल्डेबल फोन से पतला और हल्का होगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 26, 2024, 10:25 AM IST

vivo X Fold3 Pro 5G

Vivo अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। Vivo X Fold 4 स्मार्टफोन लकी खबरें आने लगी हैं। वीवो और ओप्पो अपने नए फोल्डेबल फोन को 2025 की शुरुआत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस साल की शुरुआत में अप्रैल में Vivo ने चीन में Vivo X Fold 3 और X Fold 3 Pro लॉन्च किए थे। इन्हें Snapdragon चिपसेट के साथ लाया गया था। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में अपकमिंग फोल्डेबल फोन की डिजाइन की डिटेल सामने आई है। आइये, जानते हैं।

Vivo X Fold 4 Specs Expected

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, वीवो अपनी नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल सीरीज में केवल एक ही डिवाइस लाएगी, जिसका नाम अभी कन्फर्म नहीं हुआ है। खबरों की मानें तो इसे Vivo X Fold 4 के नाम से लाया जाएगा। Weibo के हालिया पोस्ट में टिप्स्टर DCS ने इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन के खास स्पेसिफिकेशन बताए हैं।

टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, वीवो का आने वाले फोल्डेबल फोन SM8750 से लैस होगा। यह Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo Find4 और वीवो के इस फोन में SD8G4 SoC है।

लीक के मुताबिक, वीवो के फोन के बैक साइड में राउंड कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 50MP का प्राइमरी लेंस और एक पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस लगा होगा।

फोन में होगा बड़ा बैटरी पैक

Vivo X Fold 4 में 6000mAh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है। यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वॉटर और डस्ट से स्कियोरिटी के लिए फोन में IPX8 रेटिंग मिलती है। फोन 8mm मोटा होगा। इसका वजन 21x ग्राम होगा। अगर ऐसा हुआ को यह Vivo X Fold 3 से हल्का और पतला होगा।

TRENDING NOW

अभी इस फोल्डेबल फोन की इतनी ही जानकारी सामने आई है। हालांकि, लग रहा है कि फोन को कई अपग्रेड के साथ लाया जाएगा। वीवो आगे आने वाले समय में Vivo X Fold 4 की अन्य डिटेल रिवील कर सकती है। अभी इसके लॉन्च के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language