
Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip स्मार्टफोन फाइनली लॉन्च हो गए हैं। फोल्डेबल फोन की बात करें, तो यह मौजूदा Vivo X Fold का सक्सेसर है जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। वहीं, फ्लिप फोन कंपनी का लेटेस्ट एडिशन है, जो कि मार्केट में Samsung Galaxy Z Fold 4 व OPPO Find N2 जैसे फ्लिप फोन को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन की कीमत व स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Vivo X Fold 2 स्मार्टफोन की कीमत CNY 8999 (लगभग 1,07,458 रुपये ) तय की है, जिसमें फोन का 12GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। वहीं, फोन का 12GB RAM और 512GB स्टोरेज ऑप्शन CNY 9999 (लगभग 1,19,399 रुपये) में आता है। फिलहाल कंपनी ने फोन को चीन में लॉन्च किया है, जिसकी सेल 28 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी।
वहीं, दूसरी ओर Vivo X Flip स्मार्टफोन की कीमत CNY 5999 (लगभग 71,640 रुपये ) तय की है, जिसमें फोन का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। वहीं, फोन का 12GB RAM और 512GB स्टोरेज ऑप्शन CNY 6699 (लगभग 79,990 रुपये) में आता है। फिलहाल कंपनी ने फोन को चीन में लॉन्च किया है, जिसकी सेल 28 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी।
वीवो एक्स फोल्ड 2 इस फोन में 6.56 इंच की E6 AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2,520 x 1,080 पिक्सल है। वहीं, अनफोल्ड होने के बाद यह डिस्प्ले 8.03 इंच का हो जाता है, जिसका रेजलूशन 2160 X 1916 पिक्सल है। दोनों ही AMOLED डिस्प्ले हैं, जिनमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले में 3D ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
इसके अलावा, यह पहला ऐसा फोल्डेबल फोन है जो कि Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB LPDDR5X RAM और 256GB व 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का Sony IMX866 प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4,800mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
वीवो एक्स फ्लिप फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में 1,200 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन का सेकेंडरी डिस्प्ले 3 इंच का है, AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस कवर डिस्प्ले को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ इसमें एक 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। वीवो का यह फोन 4,400mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही यह फोन Android 13 पर बेस्ड OriginOS पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language