comscore

लीक हुए Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip के सभी स्पेसिफिकेशन, 20 अप्रैल को लॉन्च होगी सीरीज

Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। इन स्मार्टफोन 4800mAh तक बैटरी के साथ कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 15, 2023, 04:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip स्मार्टफोन 20 अप्रैल को चीन में लॉन्च होंगे।
  • स्मार्टफोन 12GB RAM के साथ आएंगे।
  • दोनों फोन्स में 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip लॉन्च करने वाला है। यह कंपनी की नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डेबल सीरीज होगी। 20 अप्रैल को चीन में ये स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे। कई लीक्स में स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। हाल में दोनों स्मार्टफोन की फोटो भी लीक हुई थीं। आइये, इनके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Smartphones launched this week: Xiaomi 13 Ultra से से लेकर Vivo X Flip तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स

Vivo X Fold 2 के स्पेसिफिकेशन

लॉन्च इवेंट से पहले Tipster Ishan Agarwal ने Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip के सभी स्पेसिफिकेशन की शीट जारी कर दी है। इसके अनुसार, Vivo X Fold 2 में 6.53 इंच का मेन डिस्प्ले मिलेगा। इसका पिक्सल रेजलूशन 2,520 x 1,080 हो। news और पढें: Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

वहीं, दूसरा डिस्प्ले 8.03 इंच का होगा, जिसका पिक्सल रेजलूशन 2,160 x 1,916 पिक्सल है। दोनों डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन का साइज 161.3×73.4×13mm और वजन 280 ग्राम है।

कैसा होगा कैमरा सेटअप?

फोन में बैक साइड में 50MP का मेन सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 12MP का टेलीफोटो लेंस लगा है। सेल्फी के लिए फोन की दोनों स्क्रीन 16MP के फ्रंट कैमरे से लैस है। फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 4800mAh बैटरी की बैटरी दी जाएगी। यह 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा।

Vivo X Flip Specification

Vivo X Flip की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आएगा। फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा और 12MP का दूसरा सेंसर लगा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया जाएगा।

फोन 12GB तक LPDDR5 RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 4400mAh की बैटरी दी जाएगी। यह 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसका साइज 166.4×75.3×8.2mm और वजन 200 ग्राम है। हालांकि, सटीक स्पेसिफिकेशन और कीमत तो लॉन्चिंग के दिन ही पता चलेंगे।