comscore

Vivo V50 Elite Edition फोन 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Vivo V50 Elite Edition फोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन के बॉक्स के साथ चार्जिंग केबल, अडैप्टर, केस और Vivo TWS 3e Dark Indigo जैसे एक्सेसरीज दी गई है।

Published By: Manisha | Published: May 15, 2025, 01:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V50 Elite Edition फोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गए हैं। फीचर्स की बात करें, तो यह मौजूदा Vivo V50 फोन का ही अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने इसमें बड़ी बैटरी, Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर व एन्हैंस्ड कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन के बॉक्स के साथ चार्जिंग केबल, अडैप्टर, केस और Vivo TWS 3e Dark Indigo आदि प्राप्त होते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर

Vivo V50 Elite Edition price, offers, and more

कंपनी ने Vivo V50 Elite Edition को 41,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 512GB स्टोरेज वेरिएंट का है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो HDFC, SBI व Axis Bank कार्ड के जरिए फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Vivo V50 Elite Edition: What to expect

-6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले

-4500 Nits ब्राइटनेस

-Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-50MP का फ्रंट कैमरा

फीचर्स की बात करें, तो Vivo V50 Elite Edition फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz मिलता है। डिस्प्ले में 4500 Nits ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 6000mAh की है। इसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए IP68 व IP69 रेटिंग दी गई है। इसके अलावा, फोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है।