24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo V40e 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo V40e 5G स्मार्टफोन को 50MP सेल्फी कैमरे के साथ लाया गया है। इसमें कई धमाल फीचर्स मिल रहे हैं। स्मार्टफोन की बिक्री Flipkart के जरिए की जाएगी।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 25, 2024, 12:17 PM IST

Vivo V40e NEW

Vivo V40e भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। Vivo V40 Series के कई स्मार्टफोन पहले से ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। वीवो के इस स्मार्टफोन को अल्ट्रा स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ लाया गया है। इस स्मार्टफोन का वजन 183 ग्राम है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। हैंडसेट HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। इसमें बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। फोन .749cm मोटा है। आइये, स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Vivo V40e 5G Price in India

वीवो अपने इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Royal Bronze और Mint Green में आता है। फोन की बिक्री Flipkart के जरिए की जाएगी। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। HDFC और SBI के कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट है। साथ ही, 10 प्रतिशत का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

फोन की कीमत 28,999 रुपये से शुरू है। यह इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले फोन के टॉप वेरिएंट को 30,999 रुपये में लाया गया है। इसकी सेल 2 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो जाएगी। इसको वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट के प्री-बुक कर सकते हैं।

स्मार्टफोन के सभी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Vivo V40e 5G में 5500mAh की बैटरी मिलती है। यह 80W FlashCharge सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह 98 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 20 घंटे का YouTube प्लेबैक ऑफर करता है।

फोन में 6.77 इंच का Full HD+ 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2392 × 1080 और रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.3 प्रतिशत है।

TRENDING NOW

फोन का कैमरा सेटअप

स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। यह Eye-AF ग्रुप सेल्फी कैमरा है। फोन कुछ AI फीचर के साथ भी आता है। इसमें AI फोटो और AI Eraser आदि शामिल है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language