
Vivo V40e की लॉन्च डेट आ गई है। पिछले काफी समय से यह चर्चा में बना हुआ है। इसे विभिन्न सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। रिपोर्ट्स में फोन के खास स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ कीमत भी लीक हो गई है। अब कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। फोन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने इसे टीज करना शुरू कर दिया था। बता दें कि Vivo V40 Series में पहले से ही Vivo V40 और Vivo V40 pro 5G आते हैं।
Vivo V40e स्मार्टफोन 25 सितंबर, 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, हैंडसेट की बिक्री Vivo India के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर भी होगी। फोन को दो कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। इसमें Royal Bronze और Mint Green शामिल है।
A magnificence that matches your taste of luxury. Launching on 25th Sep!
Click the link below to know more.https://t.co/6VRKxgBspk#vivoV40e #PortraitSoPro #10Yearsofvivo pic.twitter.com/4ESHlp8bjO
— vivo India (@Vivo_India) September 20, 2024
कंपनी ने लॉन्च से पहले ही फोन के कई फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं। इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का Full HD+ 3D कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 5500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन की मोटाई 7.49mm है। इसे स्लीक डिजाइन के साथ लाया जाएगा। फोन का वजन 183 ग्राम होगा।
इसके अलावा, कंपनी फोन में फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का Sony IMX882 सेंसर, 2x पोट्रेट मोड और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन ऑटो फोकस के साथ 50MP कैमरे से लैस होगा। Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में Snapdragon 6 Gen 1 SoC, 8GB RAM मिलेगी। फोन की सभी डिटेल लॉन्च के दौरान ही पता चलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language