comscore

Vivo V40 सीरीज लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत

Vivo V40 और Vivo V40 Pro को बाजार में उतारा गया है। ये दोनों फ्लैगशिप डिवाइस हैं। इनमें 50MP कैमरे के साथ-साथ दमदार प्रोसेसर और तगड़ी बैटरी मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 07, 2024, 12:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo V40 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है
  • लाइनअप के तहत Vivo V40 और Vivo V40 Pro को उतारा गया है
  • दोनों शानदार फीचर्स मिलते हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V40 Series भारत में लॉन्च हो गई है। इस लाइनअप में दो स्मार्टफोन Vivo V40 और Vivo V40 Pro को शामिल किया गया है। दोनों मोबाइल फोन में 50MP का शानदार कैमरा दिया गया है। इनमें क्वालकॉम व मीडियाटेक का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, नए हैंडसेट्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बंपर बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं वी40 सीरीज के फीचर्स और कीमत के बारे में… news और पढें: Google Pixel 9 सीरीज से लेकर Realme 13 सीरीज तक, अगस्त में लॉन्च हुए ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स

Vivo V40 के स्पेसिफिकेशन

वीवो वी40 एंड्रॉइड 14 बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,500mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, वीवो के नए मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मौजूद है।

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए वी40 के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1.5के और रिफ्रेश रेट 120Hz है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट, 5G, 4G VoLte और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Vivo V40 Pro के फीचर्स

Vivo V40 Pro में 1.5K रेजलूशन वाला कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर समेत 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए डिवाइस में Zeiss द्वारा तैयार किया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी, अल्ट्रा वाइड एंगल और टेलीफोटो लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50MP का कैमरा मिलता है।

स्मार्टफोन ब्रांड वीवो का नया मोबाइल फोन Android 14 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी बैटरी 5500mAh की है और इसको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

कितनी है कीमत

Vivo V40 को 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें क्रमश: 34,999 रुपये, 36,999 रुपये और 41,999 रुपये है। वहीं, Vivo V40 Pro को 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध कराया गया है। इनकी कीमत 49,999 रुपये और 55,999 रुपये है।

कब शुरू होगी सेल

Vivo V40 और Vivo V40 Pro को आज यानी 7 अगस्त से प्री-बुक किया जा सकता है। इस सीरीज के बेस मॉडल की 19 अगस्त और प्रो वेरिएंट की 13 अगस्त 2024 से सेल ऑफिशियल वेबसाइट व Flipkart पर शुरू होगी।