
Vivo V30e को हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज किया गया था। अब स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) ने इस अपकमिंग डिवाइस की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन वीवो वी30 सीरीज में आने वाले हैंडसेट्स से बिल्कुल अलग है। इसमें गोल आकार की फ्लैश लाइट दी गई है। फीचर्स पर नजर डालें, तो वीवो वी30 ई में डुअल रियर कैमरा सेटअप से लेकर कर्व्ड स्क्रीन तक मिलेगी। इसका मुकाबला Xiaomi, Oppo और Realme जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन्स से होगा।
वीवो के मुताबिक, Vivo V30e स्मार्टफोन 2 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर देखा जा सकेगा।
Hold your excitement, mark your calendar.
The all new vivo V30e is launching on 2nd May. Ready for a luxurious experience?Know more https://t.co/d0AeOujg2q#BeThePro #DesignPro #vivoV30Series #PROtraits pic.twitter.com/v5NpQPJW67
— vivo India (@Vivo_India) April 19, 2024
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Vivo V30e में 6.78 इंच का एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसको IP64 की रेटिंग भी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा।
पावर प्रदान करने के लिए Vivo V30e में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
वीवो वी30 ई में सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।
वीवो ने अभी तक वी30ई की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस हैंडसेट की कीमत 30 हजार के आसपास रखी जा सकती है। यह फोन Silk Blue और Velvet Red कलर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
वीवो वी30 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 33,999 रुपये से शुरू होती है। इसके फ्रंट और रियर में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसमें HD+ कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इतना ही नहीं फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language