comscore

Vivo V30 Pro इस साइट पर हुआ लिस्ट, दमदार चिप के साथ मिलेगी 12GB रैम

Vivo V30 Pro को ग्लोबल बाजार में उतारने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच स्मार्टफोन को Geekbench पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन की RAM और प्रोसेसर का पता चला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 12, 2024, 10:22 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo V30 Pro लॉन्च होने वाला है।
  • लॉन्चिंग से पहले स्मार्टफोन को गीकबैंच पर देखा गया है।
  • लिस्टिंग से स्मार्टफोन के प्रोसेसर और रैम का पता चला है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo का नया स्मार्टफोन Vivo V30 Pro जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। इसकी कई इमेज लीक हो चुकी हैं। अब अपकमिंग मोबाइल फोन को पॉपुलर सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है, जहां से इसके मॉडल नंबर, प्रोसेसर और रैम का पता चला है। इसके साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी भी मिली है। इसके अलावा लिस्टिंग से फोन की कीमत या फिर लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है। news और पढें: Vivo V30 सीरीज से इस दिन उठेगा पर्दा, बढ़िया डिस्प्ले के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी

मिलेगी 12GB रैम

माय स्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गीकबैंच की लिस्टिंग से पता चला है कि Vivo V30 Pro का मॉडल नंबर V2319 है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही, मोबाइल फोन में 12GB तक रैम मिलेगी। वहीं, यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। news और पढें: Vivo V30 सीरीज Flipkart पर हुई लिस्ट, लेटेस्ट फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च

अन्य स्पेसिफिकेशन

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वीवो वी30 प्रो Vivo S18 Pro का रिब्रांडेड वर्जन होगा। अगर यह बात सही होती है, तो स्मार्टफोन 6.78 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसकी स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करेगी। news और पढें: Vivo V30 Pro की लॉन्चिंग डेट अनाउंस, इस दिन लेटेस्ट फीचर्स के साथ देगा दस्तक

स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए G715 GPU और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 12MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद होगा, जबकि सेल्फी के लिए भी 50MP का कैमरा दिया जाएगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

वीवो वी30 प्रो की बैटरी 5000mAh की होगी। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा हैंडसेट में 5G, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।

कितनी हो सकती है कीमत

वीवो ने अभी तक वीवो वी30 प्रो की लॉन्चिंग और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हाल ही में सामने आई लीक्स की मानें, तो इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 40 से 42 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। यह फोन कई कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

इस फोन से उठा पर्दा

वीवो ने हाल में Vivo V30 5G फोन को पेश किया था। प्रमुख फीचर की बात करें, तो स्मार्टफोन में FHD+ AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।