04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo V30 Pro की लॉन्चिंग डेट अनाउंस, इस दिन लेटेस्ट फीचर्स के साथ देगा दस्तक

Vivo V30 Pro की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस स्मार्टफोन में Zeiss का कैमरा लेंस दिया जाएगा। इसमें 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज मिल सकती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 14, 2024, 04:49 PM IST

VIVO (1)

Story Highlights

  • Vivo V30 Pro की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है।
  • इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • इसमें Zeiss का कैमरा लेंस मिलेगा।

Vivo V30 Pro की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। यह स्मार्टफोन इस महीने के अंत में दस्तक देने वाला है। इस अपकमिंग डिवाइस में Zeiss द्वारा तैयार किया गया कैमरा मिलेगा। इसमें Aura लाइट भी मिलेगी। इसके साथ ही मोबाइल फोन में एमोलेड डिस्प्ले, 12GB तक रैम और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। इससे पहले स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने वीवो वी30 को लॉन्च किया था।

कब होगा लॉन्च

वीवो के मुताबिक, Vivo V30 Pro को 28 फरवरी के दिन ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को यूजर्स कंपनी के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव देख सकेंगे।

मिलेगा Zeiss का कैमरा

Vivo V30 Pro में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए Zeiss का 50MP कैमरा लेंस दिया जाएगा। यह पहली V सीरीज है, जो इस कैमरा के साथ आएगी। इससे पहले केवल प्रीमियम स्मार्टफोन में ही Zeiss का कैमरा दिया जाता था।

ऐसे हो सकते हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा सकता है कि अपकमिंग वीवो वी30 प्रो में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स होगी।

फोन में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दी जाएगी। साथ ही, हैंडसेट में 12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं, यह मोबाइल फोन लेटेस्ट Android 14 पर काम करेगा।

बैटरी

वीवो अपने नए मोबाइल फोन में सेल्फी क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दे सकता है। इस डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ वाई-फाई, डुअल सिम स्लॉट, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Vivo V30 की डिटेल

वीवो वी30 5जी स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर लगा है। इसकी रैम 12GB की है।

TRENDING NOW

बेहतर व्यूइंग के लिए स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language