Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 13, 2023, 08:39 PM (IST)
Vivo V29 5G और V29 Pro 5G अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर सामने आ चुके हैं। साथ ही, इन मोबाइल की कीमत का भी पता चला है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है। इससे अपकमिंग स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डिटेल मिली है। इससे पहले Vivo ने भारतीय बाजार में Vivo V29e स्मार्टफोन को उतारा था। इस मोबाइल का डिजाइन शानदार है। इस हैंडसेट में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है। इसके अलावा, फोन में 64MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा और 4600mAh बैटरी वाला Vivo फोन 748 रुपये महीने पर होगा आपका, मिस न करें बचत Offer
91मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V29 5G और V29 Pro 5G को इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा और इन्हें ग्राहकों के लिए आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है। फिलहाल, वीवो की ओर से अभी तक Vivo V29 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। और पढें: 50MP फ्रंट और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo फोन को 1300 से कम में लाएं घर, जानिए Offer
Vivo V29 में 1.5के रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में Snapdragon 778G चिपसेट, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। वहीं, इस मोबाइल की बैटरी 4,600mAh की होगी और यह Android 13 बेस्ड FunTouch OS 13 पर काम करेगा।
अब प्रो मॉडल यानी Vivo V29 Pro की बात करें, तो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रेजलूशन 2800 x 1260 पिक्सल होगा। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का कैमरा मिल सकता है। हालांकि, फ्रंट कैमरे की जानकारी नहीं मिली है।
Vivo V29 Pro स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Vivo V29 5G की कीमत 32 हजार के आसपास रखी जा सकती है। वहीं, इसके प्रो वेरिएंट V29 Pro 5G की कीमत 50 हजार रुपये से कम होगी।