08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo V29 की प्रोसेसर डिटेल लीक, Google Play Console पर हुआ लिस्ट

Vivo V29 स्मार्टफोन की नई लीक सामने आई है। इस फोन को Google Play Console पर लिस्ट किया गया है, जहां फोन के प्रोसेसर, RAM आदि की डिटेल सामने आई है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jul 27, 2023, 04:43 PM IST | Updated: Jul 27, 2023, 04:46 PM IST

Vivo V29

Story Highlights

  • Vivo V29 को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है।
  • गूगल प्ले कंसोल पर इस फोन का प्रोससर रिवील हुआ है।
  • इस स्मार्टफोन सीरीज को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo V29 Series को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज के बारे में नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। नई लीक में वीवो के इस सीरीज के स्टैंडर्ड वेरिएंट के प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है। वीवो की इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Vivo 29 और Vivo 29 Pro लॉन्च हो सकते हैं। यह स्मार्टफोन सीरीज साल की शुरुआत में लॉन्च हुई Vivo V27 Series का अपग्रेड वर्जन होगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अपकमिंग सीरीज का लुक और डिजाइन पिछली सीरीज की तरह हो सकता है।

Google Play Console पर Vivo V29 को मॉडल नंबर V2250 के नाम से लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर की जानकारी रिवील हुई है। यह स्मार्टफोन Qualcomm के Kyro 670 CPU वाले प्रोससर के साथ आएगा, जो 2.4GHz क्लॉक स्पीड और एड्रिनो 642L GPU को सपोर्ट करेगा। फोन में Snapdragon 778G चिपसेट मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 8GB RAM और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

मिलेंगे ये फीचर्स

लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन कर्व्ड एज वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश मिलेगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। पिछले दिनों इस फोन को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था, जहां फोन की बैटरी और चार्जिंग की डिटेल सामने आई थी।

वीवो का यह स्मार्टफोन 4,505mAh की बैटरी और 80W USB Type C फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल मिल सकता है, जो FHD+ यानी फुल एचडी प्लस रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है।

TRENDING NOW

Vivo V29 Series के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जबकि फोन का टॉप मॉडल 108MP कैमरा के साथ आ सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 44MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वीवो की यह स्मार्टफोन सीरीज पहले चीनी बाजार में लॉन्च होगी। इसके बाद इसे भारत समेत अन्य मार्केट में उतारा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language