Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 21, 2023, 04:40 PM (IST)
Vivo V29 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होगी। इस सीरीज में दो फोन Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे। भारत लॉन्च से पहले यह सीरीज ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुकी है। कंपनी ने वीवो वी29 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, यह सीरीज कंपनी की साइट पर लिस्ट हो गई है। लिस्टिंग के जरिए सीरीज के कई फीचर्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। भले ही कंपनी ने कंफर्म न किया हो, लेकिन लीक की मानें, तो वीवो वी29 सीरीज भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। जानें डिटेल। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा और 4600mAh बैटरी वाला Vivo फोन 748 रुपये महीने पर होगा आपका, मिस न करें बचत Offer
Vivo India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए Vivo V29 सीरीज की लॉन्चिंग टीज करना शुरू कर दी है। लेटेस्ट पोस्ट में कंपनी ने एक टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस सीरीज की झलक देखने को मिली है। इसके अलावा, कंपनी की साइट पर भी Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन लिस्ट हो गए हैं, जिसके जरिए दोनों फोन के कई फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। लीक्स की मानें, तो यह सीरीज 4 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। और पढें: 50MP फ्रंट और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo फोन को 1300 से कम में लाएं घर, जानिए Offer
What happens when you get inspired by the magnificence? Stay tuned to find out.#vivoV29Series #DelightEveryMoment #TheMasterpiece pic.twitter.com/PGH1kBzgCe
— vivo India (@Vivo_India) September 21, 2023
वीवो वी29 सीरीज के फोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किए जाएंगे, जिसमें Himalayan Blue, Majestic Red और Space Black ऑप्शन शामिल होंगे। ऑफिशियल लिस्टिंग की मानें, तो Majestic Red कलर ऑप्शन में रंग बदलने वाला बैक पैनल दिया जाएगा। फोन में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, यह 0.746 cm मोटा होगा और इसका वजन 186 ग्राम होगा।
जैसे कि हमने बताया भारत से पहले वीवो वी29 सीरीज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो वीवो वी29 फोन में 6.78 इंच का full-HD+ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है।
इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का तीसरा कैमरा शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP कै कैमरा शामिल है। फोन की बैटरी 4,600mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।