comscore

Vivo V29 5G Series की कीमत लॉन्च से पहले लीक, इस महीने लेगी भारत में एंट्री

Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही लीक रिपोर्ट में सीरीज की कीमत का खुलासा हो गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 19, 2023, 01:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo V29 5G के साथ कंपनी प्रो मॉडल भी लॉन्च करेगी।
  • सीरीज के बेस मॉडल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है।
  • स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा मिलने की उम्मीद है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V29 5G Series भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट अभी अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट की मानें तो सीरीज को सितंबर के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत दो स्मार्टफोन Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G आएंगे। बता दें कि Vivo V29 5G को अगस्त, 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया था। रिपोर्ट में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन्स की कीमत का खुलासा हुआ है। आइये, जानते हैं। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा और 4600mAh बैटरी वाला Vivo फोन 748 रुपये महीने पर होगा आपका, मिस न करें बचत Offer

Vivo V29 5G Series Price in India

MySmartPrice की हालिया रिपोर्ट की मानें तो Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro इस महीने के अंत में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाएंगे। अभी वीवो के लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है। news और पढें: 50MP फ्रंट और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo फोन को 1300 से कम में लाएं घर, जानिए Offer

लॉन्च से पहले फोन्स की कीमत का खुलासा हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इनकी कीमत देश में 40 हजार रुपये से कम हो सकती है। सीरीज का बेस मॉडल Majestic Red कलर ऑप्शन और प्रो मॉडल दो कलर ऑप्शन में आ सकता है।

फोन के फीचर्स

रिपोर्ट की मानें तो Vivo V29 Pro में 50MP का Sony IMX663 प्राइमरी कैमरा 50mm फोकल लेंथ और स्मार्ट ऑरा लाइट फीचर के साथ आएगा। यह एडजस्टेबल लाइटिंग ऑफर करेगा।

फीचर्स की बात करें तो Vivo V29 के ग्लोबल वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 778G SoC के साथ Android 13 मिलता है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2,800 x 1,260 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन तीन वेरिएंट में आता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

इसके फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा और 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक साइड में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का तीसरा लेंस शामिल हैं।

वीवो जल्द Vivo V29 5G Series की लॉन्च डेट और खास स्पेसिफिकेशन बता सकती है। सटीक कीमत और सभी फीचर्स तो लॉन्चिंग के दिन ही पता चलेंगे।