30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo T4 Lite 5G भारत में जल्द मारेगा धमाकेदार एंट्री! BIS सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट

Vivo T4 Lite 5G फोन BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jun 03, 2025, 12:29 PM IST

Vivo T3 Lite 5G (1)

Vivo T4 Lite 5G फोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। बीआईएस लिस्टिंग के जरिए फोन के इंडिया लॉन्च के संकेत मिलते हैं। इसके अलावा भी यह फोन कई लिस्टिंग में स्पॉट किया जा चुका है। जैसे कि नाम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीवो का यह फोन Vivo T3 Lite का अपग्रेड वर्जन होगा। Vivo T3 Lite फोन में 50MP कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Vivo T4 Lite फोन मॉडल नंबर V2509 के साथ BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ है। बीआईएस लिस्टिंग के जरिए डिवाइस के नाम की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पुरानी लिस्टिंग के जरिए रिवील हो चुका है कि यह मॉडल नंबर वीवो टी4 लाइट फोन से जुड़ा है।

BIS लिस्टिंग के जरिए फोन के फीचर्स से भी जुड़ी डिटेल्स सामने नहीं आई है। हालांकि, माना जा सकता है कि अपकमिंग Vivo फोन अपने पुराने मॉडल की तुलना में अपग्रेड फीचर्स के साथ दस्तक देगा।

Vivo T3 Lite Specifications

Vivo T3 Lite के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इस फोन को 10,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। अपकमिंग फोन भी इसी प्राइस रेंज के साथ दस्तक दे सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language