
Vivo T2 5G Series भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इसके तहत कंपनी दो स्मार्टफोन लेकर आई है। स्मार्टफोन्स को कई रैम, स्टोरेज और कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन्स में 8GB तक RAM के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। फोन्स को वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट और लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Vivo T2X 5G स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लाया गया है। इसके 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 13,999 रुपये और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 15,999 रुपये में उतारा गया है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Marine Blue, Aurora Gold और Glimmer Black में लाया गया है।
सीमित समय के लिए फोन पर 1000 रुपये का इंस्टेंट बैक डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके साथ यह कंपनी का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन बन जाएगा। फोन की सेल 21 अप्रैल, 2023 से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी।
Vivo T2 5G को कंपनी ने 18,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह इसे 6GB + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के दाम हैं। वहीं, टॉप 8GB RAM वाला वेरिएंट 20,999 रुपये में आया है। फोन की सेल 18 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। स्मार्टफोन दो कलर Velocity Wave और Nitro Blaze में आया है।
Vivo T2 5G स्मार्टफोन में 6.38 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz, पीक ब्राइटनेस 1300 nits और रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वीवो का यह 5G फोन Android 13 पर बेस्ड FunTouch पर रन करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
फोन में 64MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा सेंसर लगा है। इसके फ्रंट में 16MP की कैमरा दिया गया है।
वहीं, Viv T2X 5G की बात करें तो इसमें 6.58 इंच का Full Hd+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 3408 x 1080 है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6020 5G चिपसेट मिलता है। यह भी Andoird 13 पर रन करता है। इसमें 18W चार्जिंग स्पीड वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए यह 8MP के कैमरे के साथ आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language