16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo T2 सीरीज जल्द भारत में मारेगी एंट्री, आ गई लॉन्च डेट!

Vivo T2 और Vivo T2x जल्द भारत में लॉन्च हो सकते हैं। वीवो की यह अपकमिंग सीरीज अगले महीने भारत में पेश हो सकती है। इस सीरीज के दोनों डिवाइसेज पिछले दिनों Google Play Console पर भी लिस्ट हुए हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Mar 28, 2023, 08:47 PM IST | Updated: Mar 28, 2023, 08:56 PM IST

Vivo-T2

Story Highlights

  • Vivo T2 5G Series को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा।
  • इस सीरीज में दो फोन Vivo T2 और T2x पेश किए जाएंगे।
  • इन दोनों फोन को पहले Google Play Console पर लिस्ट किया गया है।

Vivo ने पिछले साल T1 सीरीज लॉन्च किया था। इस सीरीज में चीनी ब्रांड ने Vivo T1 5G, Vivo T1x, Vivo T1 44W और Vivo T1 Pro 5G डिवाइसेज लॉन्च किए थे। वीवो के ये सभी फोन iQOO Z6 Series के रीब्रांडेड मॉडल्स थे, जिनमें iQOO Z6 5G, iQOO Z6x, iQOO Z6 44W और iQOO Z6 Pro 5G आते हैं। हाल ही में iQOO Z7 5G लॉन्च हुआ है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल Vivo T2 Series के फीचर्स iQOO Z7 5G से अलग होंगे। इसे पिछले साल की तरह रीब्रांड नहीं किया जाएगा।

PriceBaba की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo T2 सीरीज को भारत में अगले महीने यानी मिड अप्रैल में उतारा जा सकता है। इस सीरीज के दो डिवाइसेज Qualcomm Snapdragon और MediaTek Dimensity 5G प्रोसेसर के साथ आएंगे। हालांकि, वीवो के किस मॉडल में कौन सा प्रोसेसर मिलेगा इसकी जानकारी नहीं आई है।

एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि वीवो जल्द Vivo T2 और Vivo T2x को बाजार में उतारेगा। ऐसे में ये दोनों डिवाइसेज अगले महीने भारतीय बाजार में एंट्री मार सकते हैं। इन्हें कुछ समय पहले Google Play Console लिस्टिंग पर भी देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है।

मिलेंगे ये फीचर्स

Google Play Console लिस्टिंग के मुताबिक, वीवो के ये दोनों डिवाइसेज FHD+ रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आएंगे। इनमें ट्रेडिशनल वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलेगा। वीवो के ये फोन Andorid 13 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करेंगे। Vivo T2 का मॉडल नंबर V2222 लिस्ट हुआ है, जिसके मुताबिक इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, Vivo T2x में MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है।

TRENDING NOW

इन दोनों स्मार्टफोन के कैमरे, बैटरी आदि की डिटेल फिलहाल नहीं है। आने वाले कुछ दिनों में ब्रांड इनके टीजर जारी करेंगे, जिनमें फोन के मुख्य फीचर्स रिवील होंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language