comscore

Vivo S17e लॉन्च, इसमें है 120Hz Curved AMOLED डिस्प्ले और कई आकर्षक फीचर

Vivo S17e स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह एक कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। इस मोबाइल में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: May 15, 2023, 11:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo S17e में बैक पैनल पर रिंग लाइट मिलेगी।
  • इस हैंडसेट में बैक पैनल पर 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया है।
  • वीवो का यह हैंडसेट इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo S17e है। यह फोन कई आकर्षक फीचर्स और लेटेस्ट डिजाइन में आता है। यह फोन Vivo S17 सीरीज का हिस्सा है और इसे अभी चीन में पेश किया गया है। यह एक अफोर्डेबल सेगमेंट का स्मार्टफोन है। इस फोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है। यह फोन Android 13 बेस्ड OriginOS 3 पर काम करता है। news और पढें: iQOO Z7 Pro 5G में मिलेंगे Vivo S17e वाले फीचर्स, लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक

यह एक कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन है। इस फोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप और LED Flash लाइट दी गई है। इस फोन में 120Hz 60° 3D curved AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। इस हैंडसेट में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फ्रंट साइड पर एक छोटा पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया गया है।

Vivo S17e का प्रोसेसर और रैम

Vivo S17e में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस मोबाइल में 4600mAh की बैटरी और 66W का फास्ट चार्जर मिलेगा।

Vivo S17e का कैमरा सेटअप

वीवो के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सलक का है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही LED Flash लाइट दी गई है, जो रिंग डिजाइन में आती है।

Vivo S17e के अन्य फीचर्स

वीवो के इस हैंडसेट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है, जो बायोमैट्रिक तरीके लॉक स्मार्टफोन को अनलॉक करने का काम करता है। इस हैंडसेट में Bluetooth 5.3, GPS (L1 + L5), USB Type-C और NFC का फीचर मिलेगा।

Vivo S17e की कीमत

वीवो के इस हैंडसेट को चीन पेश किया है और इसकी बिक्री 20 मई से शुरू होगी। इसे तीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। यह फोन 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।