
Upcoming Smartphone Launches Next Week: दिसंबर का दूसरा हफ्ता स्मार्टफोन लॉन्च के नाम रहने वाला है। इस हफ्ते 3 स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन्स को भारतीय मार्केट में पेश करेंगी। इसमें Xiaomi, Vivo और Motorola शामिल हैं। Redmi Note 14 सीरीज भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी इस सीरीज में 3 स्मार्टफोन्स को भारत में पेश करेगी। वहीं, Vivo कंपनी X200 सीरीज को लेकर आने वाली है। बजट रेंज में भी एक नया फोन अगले हफ्ते भारत आने वाला है, जो Moto G35 है। यहां देखें सभी स्मार्टफोन की डिटेल्स, जो भारत में अगले हफ्ते होंगे लॉन्च।
Redmi Note 14 सीरीज इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। यह सीरीज भारत में कल यानी 9 दिसंबर को लॉन्च होगी। सीरीज में कंपनी Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ फोन लॉन्च कर सकती है। प्रो प्लस फोन सीरीज का प्रीमियम फोन होगा, जो कि Qualcomm Snapdragon 7s प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा। प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, बेस Dimensity 7025 Ultra चिप के साथ आ सकता है।
Moto G35 फोन भारत में 10 दिसंबर को लॉन्च होगा। यह फोन भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। इस फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन Unisoc T760 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
Vivo X200 सीरीज भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च होगी। इस सीरीज में कंपनी Vivo X200 और Vivo X200 Pro फोन को पेश कर सकती है। यह भारत की पहली सीरीज होगी, जिसमें 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी। कंपनी फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दे सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language