
Upcoming Smartphones: अप्रैल का महीना स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस माह की शुरुआत में टॉप ब्रांड वीवो के Vivo V50e को लॉन्च किया गया। अब अगले हफ्ते Motorola समेत कई टेक कंपनियां अपने मोबाइल फोन्स उतारने जा रही हैं। हम आपको इस खबर में उन 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने एंट्री लेने वाले हैं। आइए देखते हैं अपकमिंग फोन की लिस्ट…
सैमसंग गैलेक्सी एम56 5जी स्मार्टफोन को 17 अप्रैल के दिन लॉन्च किया जाएगा। यह डिवाइस एंड्रॉइड 15 पर काम करेगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एचडी डिस्प्ले मिलेगा, जिस पर Corning Gorilla Glass Victus+ ग्लास लगा होगा। फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिल सकता है।
Redmi A5 की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस स्मार्टफोन को 16 अप्रैल के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट में रेडमी ए5 के 4जी वेरिएंट वाले फीचर्स मिल सकते हैं। यदि यह जानकारी सही होती है, तो इसमें 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। पावर के लिए Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन 32MP बैक कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा से लैस होगा।
मोटो ऐज 60 स्टाइलस को इस महीने 15 तारीख को लॉन्च किया जाएगा। फीचर्स पर नजर डालें, तो यह मोबाइल फोन 6.7 इंच के pOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रेजलूशन 1.5K होगा। फास्ट वर्किंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 7s Gen 2 चिप और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा भी मिलेगा।
सीएमएफ फोन 2 प्रो को भी 28 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। यह डिवाइस CMF Phone 1 का अपग्रेडेड वर्जन है। लीक्स की मानें, तो स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट और 6.77 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। घंटों वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में 50W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language