
Upcoming Phones Launch in December 2024: साल के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन लॉन्च की कतार लगा चुकी हैं। दिसंबर के महीने में कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही हैं। अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दिसंबर महीने में आपको एक से बढ़कर एक नए फ्लैगशिप ऑप्शन मिलने वाले हैं। यहां देखें साल के आखिरी महीने दिसंबर में भारत में लॉन्च होने वाले कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट।
iQOO 13 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। खरीद के लिए आइकू इंडिया की वेबसाइट और Amazon पर उपलब्ध होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है। कंपनी इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा देगी। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए फोन में VC कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा। फोन में 2K रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही फोन में Legend Edition और Nardo Grey के दो ऑप्शन मिलेंगे। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी।
Redmi Note 14 सीरीज की भी इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। यह सीरीज भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी। Redmi Note 14 Pro+ इस सीरीज के तहत आने वाला प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। इस फोन में 50MP का फ्लैगशिप सेंसर दिया जाएगा। इसमें कई AI फीचर्स मौजूद होंगे। माना जा रह है कि प्रो प्लस के अलावा, इस सीरीज में Redmi Note 14 और Redmi Note 14 Pro फोन भी शामिल होंगे।
Vivo X200 सीरीज की भी इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी फोन की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। माना जा रहा है कि यह सीरीज दिसंबर में ही लॉन्च होगी। इसके अलावा, इसे Vivo India व Amazon के जरिए खरीदा जा सकेगा। इस सीरीज में ZEISS Imaging क्षमताएं दी जाएगी। ये 200MP ZEISS API Telephoto सेंसर के साथ भारत में आने वाला पहला फोन होगा। साथ ही इसमें डुअल फ्लैगशिप चिप MediaTek Dimensity 9400 और V3+ शामिल होगा। इस फोन में भी तगड़ी 6000mAh की बैटरी दी जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language