
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस साल जून में Apple के अपकमिंग iPhone 17 Pro को टक्कर देने के लिए T1 फोन को पेश किया था। इस फोन का डिजाइन आईफोन 16 प्रो (iPhone 16 Pro) जैसा है। हालांकि, टी1 फोन की एक तस्वीर के सामने आने से बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर फोन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
दरअसल, 19 अगस्त को Trump Mobile ने X पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें फोन को पावरफुल और स्लीक बताया गया। साथ ही, यह भी जानकारी दी गई है कि फोन की प्री-बुकिंग जल्द शुरू होगी। इस बीच कई टेक एक्सपर्ट और यूजर्स ने फोटो देखने के बाद फोन को नकली बताया। साथ ही, यह भी बताया कि तस्वीर में जो डिवाइस दिख रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि सैमसंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S25 Ultra) है। इसे फोटोशॉप के जरिए तैयार किया गया है।
🚨 The wait is almost over!
अमेरिकी कंपनियां Google और Microsoft भारत में अब नहीं करेंगी हायरिंग? डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनीयहां भी पढ़ेंThe T1 Phone is powerful, sleek, and built with the features you need most.
🔥 Preorder today & be among the first to experience it.
👉 https://t.co/TjGv5Gz4AA pic.twitter.com/DM8eGim1NS
— Trump Mobile (@TrumpMobile) August 19, 2025
यूजर्स ने X पर बताया कि तस्वीर में दिख रहा फोन, एक्सेसरी बनाने वाली कंपनी स्पाइजेन (Spigen) का कवर है, जिसे फोटोशॉट के माध्यम से सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा का लुक दिया गया है। यह T1 फोन नहीं है। अमेरिकी झंडे के नीचे स्पाइजेन का लोगो देखा जा सकता है।
अंत में आपको बताते चलें कि ट्रंप की कंपनी ट्रंप मोबाइल ने इस साल की शुरुआत में T1 फोन को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 499 डॉलर यानी 43,565 रुपये तय की गई है। फीचर्स पर आएं, तो स्मार्टफोन में 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का मेन और 2MP का डेप्थ लेंस दिया गया है।
वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language