02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone पूरी दुनिया में होते हैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल, रिपोर्ट में बताई Samsung और Xiaomi की भी रैंक

Apple 14 आने के बाद ऐप्पल की लोकप्रियता में इजाफा हुआ था। दरअसल, मायस्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट में बताया है कि सितंबर से iPhone 14 और iPhone 14 Pro सीरीज ने नए कस्टमर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 30, 2023, 01:13 PM IST

Apple iPhone 14 Plus Price in India

Story Highlights

  • Apple के मौजूदा समय में सबसे ज्यादा फोन यूजर्स हैं।
  • ऐप्पल के बाद सैमसंग का स्थान है और ये फोन एंड्रॉयड फोन हैं।
  • शाओमी तीसरे स्थान पर मौजूद है और उसके बाद ओप्पो और वीवो हैं।

पूरी दुनिया के स्मार्टफोन डाटा पर गौर करें तो मौजूदा समय में सबसे ज्यादा Apple के iPhone का इस्तेमाल किया जाता है। Apple का शेयर मार्केट 27.11 प्रतिशत है, जबकि सेकेंड नंबर पर सैमसंग मौजूद है और उसका मार्केट शेयर 26.74 प्रतिशत है। इस डाटा की जानकारी माय स्मार्ट प्राइस ने एक वेबसाइट (atlasvpn) के हवाले से दी है। ऐप्पल ने सैमसंग पर ये बढ़त सिर्फ इस साल के तीन महीने में हासिल की है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

सैमसंग ने बीते साल और इस साल की शुरुआत में कई नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसमें A सीरीज के फोन से लेकर Galaxy S23 सीरीज तक शामिल है। मगर मार्केट में सैमसंग नए कस्टमर को आकर्षित करने में फेल रहा है।

सैमसंग और ऐप्पल में कड़ी टक्कर

ग्लोबल स्टाट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का साल 2022 में स्ट्रांग मार्केट शेयर रहा, लेकिन बीते छह महीने के दौरान सैमसंग का ग्राफ कम हुआ है और उसका फायदा उसके राइवल ब्रांड को मिला है। सैमसंग के राइवल ब्रांड ऐप्पल, रेडमी और दूसरे ब्रांड हैं।

Apple 14 के बाद तेज हुई लोकप्रियता

Apple 14 आने के बाद ऐप्पल की लोकप्रियता में इजाफा हुआ था। दरअसल, मायस्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट में बताया है कि सितंबर से iPhone 14 और iPhone 14 Pro सीरीज ने नए कस्टमर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इतना ही नहीं आईफोन 13 और आईफोन 12 की कीमत में भी भारी कटौती देखी गई है, जिसका फायदा भी ऐप्पल को मिला होगा।

पूरी दुनिया में हैं इतने मोबाइल यूजर्स

रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में 6.84 बिलियन स्मार्टफोन यूजर्स हैं। 1.85 बिलियन यूजर्स iPhone का इस्तेमाल करते हैं, जबकि 1.82 बिलियन सैमसंग डिवाइस का इस्तेमाल होता है। यह एक आकलन है और कई यूजर्स के पास एक भी ज्यादा स्मार्टफोन हो सकते हैं। लेटेस्ट डाटा के मुताबिक, Apple का मार्केट शेयर 27.11 प्रतिशत है, जबकि सैमसंग का मार्केट शेयर 26.74 प्रतिशत है।

TRENDING NOW

शाओमी तीसरे नंबर

डाटा के मुताबिक, Xiaomi का मार्केट शेयर 12.3 प्रतिशत का है, जो वर्ल्ड वाइड है। 6.87 प्रतिशथ के साथ ओप्पो चौथे स्थान पर और Vivo पांचवें पायदान पर है, जिसका शेयर 5.3 प्रतिशत है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language