
Tecno Spark Go 2023 को आज यानी 23 जनवरी को भारत में लॉन्च किया गया है। यह फोन पिछले साल आए Spark Go 2022 का अपग्रेड मॉडल होगा। कंपनी ने फोन की डिजाइन में बदलाव किया है और यह USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स हाल ही में लीक हुए थे। टेक्नो का यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी और कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से इस फोन पर बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा। आइए, जानते हैं टेक्नो के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन के बारे में…
टेक्नो का यह अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन 6.56 इंच के बड़े डॉट नॉच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 480 निट्स तक है। साथ ही, यह IPX2 रेटिंग के साथ आता है यानी पानी के छींटें पड़ने पर यह खराब नहीं होता है। Spark Go 2023 में MediaTek Gelio A22 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
• 5000mAh battery with Type-C Charging Port
• 13MP AI Dual Rear Camera with F1.85 Large Aperture
• Smart Fingerprint Sensor
• 3GB RAM + 32GB ROM
And much more at just Rs.6,999Available at your nearest retail outlets.#TECNO #TECNOSmartphones #SparkGo2023 #SegmentFirst
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) January 23, 2023
इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जो डुअल रिंग वाले डिजाइन में फिट है। इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ एक AI कैमरा दिया गया है। फोन के रियर कैमरा के साथ LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन का सेल्फी कैमरा AI ब्यूटी, HDR, AI सीन डिटेक्शन, फिल्टर, टाइम लैप्स जैसे फीचर को सपोर्ट करता है।
Spark Go 2023 के बैक में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 10W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि टेक्नो के इस फोन की बैटरी 32 दिनों तक स्टैंडबाई मोड में चल सकती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक के साथ-साथ रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन Android 12 पर बेस्ड HiOS 12 पर काम करता है।
टेक्नो का यह बजट फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 3GB RAM + 32GB में आता है। फोन की कीमत 6,999 रुपये है और इसे तीन कलर ऑप्शन- Endless Black, Uyuni Blue और Nebula Purple में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language