Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 22, 2025, 09:20 AM (IST)
Tecno Spark Go 2 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। अगर आप कम कीमत के अंदर तगड़े फीचर्स वाला फोन खरीदने की सोच रहे थे, तो टेक्नो का यह अपकमिंग फोन आपके लिए एक पावरफुल ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने Flipkart पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इससे साफ होता है कि फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट के जरिए फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। यह इस सेगमेंट का पहला फोन होगा जिसके AI में आपको भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, इस फोन के जरिए आप बिना नेटवर्क के भी अपनों को कॉल लगा सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: यहां 2000 तक गिरी Samsung के फ्लिप फोन की कीमत, खरीदने के लिए अभी लपकें डील
Flipkart पर Tecno Spark Go 2 को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट और कई अहम फीचर्स की जानकारी रिवील कर दी गई है। यह फोन भारत में 24 जून को लॉन्च किया जाएगा। फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। और पढें: OPPO Reno15 Pro Mini 5G पर 5999 का तगड़ा Discount, सस्ते में आपका होगा 200MP कैमरे वाला फोन
कंपनी Tecno Spark Go 2 फोन को चार कलर ऑप्शन में पेश करेगी, जिसमें Black, White, Light Blue (or Cyan) और Light Gold कलर ऑप्शन शामिल है। डिजाइन की बात करें, तो फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट मिलेगा। इसके अलावा, बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। ओवलऑल टेक्नो के इस बजट फोन का डिजाइन काफी हद तक iPhone 16 से प्रेरित दिख रहा है।
Tecno Spark Go 2 फोन में AskElla AI फीचर मिलेगा, जो कि भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ दस्तक देगा, जिसमें हिंदी, बंगाली, मराठी, गुजराती जैसी भाषाएं शामिल हैं। इसके अलावा, यह एआई आपके कॉलिंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाने वाला है। फोन में AI Active Noise Cancellation फीचर मिलेगा, जिसके जरिए आप बाहरी शोर में भी एकदम क्लियर कॉल को एक्सपीरियंस कर सकेंगे। साथ ही फोन में No Network Communication सपोर्ट भी मिलेगा, जिसमें आप बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग कर सकेंगे। फोन में ऑफलाइन कॉल का सपोर्ट मिलेगा।