comscore

Tecno Spark 20 अमेजन पर हुआ लिस्ट, कीमत और खास स्पेसिफिकेशन आए सामने

Tecno Spark 20 स्मार्टफोन को अमेजन पर ल्सिट कर दिया गया है। इससे फोन के खास फीचर्स और कीमत रिवील हो गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी फोन की लॉन्च डेट अनाउंट नहीं की है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 27, 2024, 05:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Spark 20 में 8GB RAM मिल रही है।
  • फोन को चार कलर ऑप्शन में लाया जाएगा।
  • इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Spark 20 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। हाल में स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से टीज किया था। इससे भारत में इसकी लॉन्चिंग कन्फर्म हो गई है। अब स्मार्टफोन को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग में स्मार्टफोन की फोटो भी दी गई है। इससे फोन का डिजाइन पता चल गया है। इतना ही नहीं, फोन के खास फीचर्स माइक्रो वेबसाइट पर बताए गए हैं। इसके अलाव, लॉन्चिंग से पहले ही अमेजन पेज पर फओन की कीमत की जानकारी भी दी है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

Tecno Spark 20 listed on Amazon

Tecno Spark 20 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है। हालांकि, अमेजन पर पेज लाइव हो गया है। अमेजन पेज पर Coming Soon लिखा है। साथ ही, फोन चार कलर ऑप्शन में दिखाई दे रहा है। फोन के खास फीचर्स भी पेज के जरिए कन्फर्म कर दिए गए हैं। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

फोन के कन्फर्म स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला Dot-In डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Helio G85 SoC मिलता है। स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 8GB एक्सटेंड रैम का ऑप्शन भी दिया गया है। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

पेज ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि इसमें 50MP का मेन कैमरा LED फ्लैश के साथ मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन स्टीरियो स्पीकर और IP53 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन Gravity Black, Cyber White, Neon Gold और Magic Skin Blue में आएगा।

कितनी होगी कीमत?

लिस्टिंग से यह भी कन्फर्म हो गया है कि अपकमिंग फोन की बिक्री अमेजन से होगी। पेज पर यह भी बताया गया है कि Tecno Spark 20 की कीमत 10,499 रुपये के भीतर होगी। हालांकि, अभी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं हुई है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर सकती है।