
Tecno Spark 20 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। हाल में स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से टीज किया था। इससे भारत में इसकी लॉन्चिंग कन्फर्म हो गई है। अब स्मार्टफोन को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग में स्मार्टफोन की फोटो भी दी गई है। इससे फोन का डिजाइन पता चल गया है। इतना ही नहीं, फोन के खास फीचर्स माइक्रो वेबसाइट पर बताए गए हैं। इसके अलाव, लॉन्चिंग से पहले ही अमेजन पेज पर फओन की कीमत की जानकारी भी दी है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Tecno Spark 20 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है। हालांकि, अमेजन पर पेज लाइव हो गया है। अमेजन पेज पर Coming Soon लिखा है। साथ ही, फोन चार कलर ऑप्शन में दिखाई दे रहा है। फोन के खास फीचर्स भी पेज के जरिए कन्फर्म कर दिए गए हैं।
Does your heart beat for #TheUncompromised Storage & Selfie Camera?
Welcome to #TheUncompromised side!Coming Soon | Stay Tuned
Stay tuned for the next tweet to find out how to participate in the giveaway#TECNOSmartphones pic.twitter.com/siCvkMA7NE— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) January 24, 2024
स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला Dot-In डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Helio G85 SoC मिलता है। स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 8GB एक्सटेंड रैम का ऑप्शन भी दिया गया है। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
पेज ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि इसमें 50MP का मेन कैमरा LED फ्लैश के साथ मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन स्टीरियो स्पीकर और IP53 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन Gravity Black, Cyber White, Neon Gold और Magic Skin Blue में आएगा।
लिस्टिंग से यह भी कन्फर्म हो गया है कि अपकमिंग फोन की बिक्री अमेजन से होगी। पेज पर यह भी बताया गया है कि Tecno Spark 20 की कीमत 10,499 रुपये के भीतर होगी। हालांकि, अभी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं हुई है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language