comscore

TECNO POVA CURVE 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

TECNO POVA CURVE 5G स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स के साथ लान्च किया गया है। फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 29, 2025, 12:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

TECNO POVA CURVE 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को बड़े बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन के नाम से ही पता चल रहा है कि डिवाइस को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इस स्मार्टफोन को कई AI फीचर्स के साथ लाया गया है। इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है। फोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी।

TECNO POVA CURVE 5G Price in India

इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये से शुरू है। यह फोन के बेस वेरिएंट की कीमत है, जिसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं, 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को 16,999 रुपये में लाया गया है। स्मार्टफोन की सेल 5 जून, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। फोन के तीन कलर ऑप्शन आए हैं। इसमें Geek Black, Magic Silver और Neon Cyan शामिल हैं।

TECNO POVA CURVE 5G Specs

फीचर्स की बात करें तो TECNO POVA CURVE 5G स्मार्टफोन में इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2436 x 1080 और रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन में 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है। इस स्मार्टफोन की मोटाई 7.45mm है। इतने बड़े बैटरी पैक के साथ आने वाला यह सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। इसमें Circle to search और AIGC portrait 2.O जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैक साइड में 64MP का मेन कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में Dimensity 7300 SoC दिया गया है। स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड HiOS 15 पर रन करता है।