Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 26, 2025, 12:29 PM (IST)
TECNO ने तमाम टीजर जारी करने के बाद आखिरकार TECNO POVA 7 Series की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस लाइनअप को अगले महीने यानी जुलाई में पेश किया जाएगा। इस सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन को खासतौर पर टेक व गेमिंग लवर्स के लिए तैयार किया गया है। इन अपकमिंग फोन में यूनिक डिजाइन और एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें
स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो के मुताबिक, TECNO POVA 7 Series को 4 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से की जाएगी। इस लाइनअप में Tecno Pova 7 5G, Pova 7 Pro 5G और POVA 7 Ultra 5G को शामिल किया जा सकता है। और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये
ऑफिशियल टीजर्स को देखने से पता चलता है कि अपकमिंग स्मार्टफोन्स में मल्टी-फंक्शनल Delta Light दी गई है। इसका डिजाइन Delta Symbol (Δ) से प्रभावित है, जो बदलाव और प्रगति को दर्शाता है। इसे स्पेशली कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन के लिए बनाया गया है। और पढें: Tecno ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोन, बजट में है कीमत
इस सीरीज के स्मार्टफोन में बेहतर लुक देने के लिए जियोमेट्रिक पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में इंटेलिजेंट सिग्नल ऑप्टिमाइजेशन का सपोर्ट दिया गया है।
आधिकारिक टीजर को देखें को टेक्नो पोवा 7 सीरीज के फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। हालांकि, अभी तक कैमरा लेंस रिवील नहीं किए गए हैं। इस लाइनअप में आने वाले फोन की बैटरी और डिस्प्ले से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसके फीचर का खुलासा किया जा सकता है।
आखिर में आपको बताते चलें कि टेक्नो ने हाल ही में TECNO Spark Go 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में 6.67 इंच की एचडी स्क्रीन मिलती है। इस फोन में आईफोन में मिलने वाले Dynamic Island फीचर की तरह Dynamic पंच कट आउट दिया गया है।
फास्ट वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में Unisoc T7250 चिप मिलती है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 64GB है। इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।