
TECNO POP 9 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह बजट रेंज का शानदार स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में MediaTek Helio G50 प्रोसेसर और वर्चुअल रैम मिलती है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 13MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी का भी सपोर्ट मिलता है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने टेक्नो पॉप 5जी (Tecno Pop 5G) को भारतीय बाजार में उतारा था।
टेक्नो पॉप 9 Android 14 Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें DTS सराउंड साउंड का सपोर्ट दिया गया है। फास्ट वर्किंग के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Helio G50 चिप के साथ-साथ 3GB रैम, वर्चुअल रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
कंपनी ने नए मोबाइल फोन में फोटो क्लिक करने के लिए 13MP का कैमरा दिया है। इस बजट फोन को IP54 की रेटिंग मिलती है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि फोन पानी और धूल से खराब नहीं होगा।
TECNO POP 9 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसको लेकर कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि फुल चार्ज होने पर फोन की बैटरी 100 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक टाइम देगी। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।
टेक्नो पॉप 9 केवल 3GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी कीमत 6,499 रुपये (200 रुपये डिस्काउंट शामिल) तय की गई है। इसकी सेल Amazon India पर 26 नवंबर से शुरू होगी।
#TECNOPOP9 makes you #LiveLimitless!
Feel the power with India’s First MediaTek G50 Processor, 6GB* RAM, 64GB Storage, 90Hz Smooth Display, Dual DTS Speakers, and so much more.
Sale starts on 26th Nov, 12 Noon.
Check it out 👉 https://t.co/kkBHSEqlN2#TECNOMobile pic.twitter.com/nfouAwtBNU
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) November 22, 2024
टेक्नो पॉप को Glittery White, Lime Green व Startrail Black कलर में खरीदा जा सकेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language