26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Amazon पर होगी सेल

Tecno Phantom V2 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस सीरीज में कंपनी Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 दो फोल्ड और फ्लिप फोन लॉन्च करेगी।

Published By: Manisha

Published: Dec 02, 2024, 04:13 PM IST

tecno (2)

Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। हाल ही में कंपनी ने फोन की इंडिया लॉन्चिंग को कंफर्म किया था। साथ ही फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव की गई है। इस साइट के जरिए फोन का डिजाइन और कुछ फीचर्स की जानकारी रिवील हो चुकी है। Tecno Phantom V Fold 2 फोन में 6.42 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन की बैटरी 5750mAh की होगी। वहीं, दूसरी ओर फ्लिप फोन Clamshell फ्लिप डिजाइन के साथ आएगा। इस फोन में 6.9 इं का मेन और 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Tecno कंपनी ने Phantom V Fold 2 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में 6 दिसंबर को लॉन्च होने जा रही है। सीरीज में कंपनी दो फोन Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 को पेश करेगी। जैसे कि हमने बताया सीरीज को डेडिकेटड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन का फर्स्ट लुक और कई मेन फीचर्स की जानकारी सामने आई है।

Amazon Listing

Tecno Phantom V Fold 2 की बात करें, तो इस फोन में 6.42 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 5,750mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मौजूद होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पोट्रेट सेंसर और 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। कंपनी इस फोन को Karst Green और Rippling Blue कलर ऑप्शन मिलेंगे।

TRENDING NOW

Tecno Phantom V Flip 2

वहीं, Tecno Phantom V Flip 2 में 6.9 इंच का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके बैक पर 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। फोन में कई AI फीचर्स मौजूद होंगे, जिसमें AI Image Cutout, Magic Removal और Ella AI Writing आदि शामिल है। फोन की बैटरी 4720mAh की होगी, जिसके साथ 70W फास्च चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इस फोन में Moondust Grey और Travertine Green कलर ऑप्शन मौजूद हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language