
Tecno Camon 40 सीरीज की लॉन्चिंग फाइनल हो चुकी है। यह सीरीज MWC 2025 के दौरान ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगी। यह मेगा टेक इवेंट 3 मार्च से शुरू हो रहा है, जो कि 6 मार्च तक जारी रहेगा। Tecno कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी गई है। यह कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। इस सीरीज के फोन में Universal Tone card का सपोर्ट मिलेगा। यह Tecno का स्किन कलर कार्ड। आइए जानते हैं सीरीज से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Tecno Camon 40 सीरीज को MWC 2025 के दौरान पेश किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया यह इवेंट 3 मार्च से शुरू हो रहा है, जो कि 6 मार्च तक जारी रहेगा। यह मेगा टेक इवेंट Barcelona के Fira Gran में आयोजित किया जाएगा। Tecno बूथ Hall 6 में 6B11 में मौजूद होगा।
Discover the future of inclusive mobile imaging powered by TECNO AI! TECNO’s upgraded Universal Tone technology features a 372-patch multi-skin tone color card and enhanced Color Restoration Engine for unmatched accuracy across diverse skin tones. This advancement will debut in… pic.twitter.com/kNLs4Vl7Xj
— tecnomobile (@tecnomobile) February 20, 2025
Tecno Camon 40 सीरीज Universal Tone skin कलर कार्ड के साथ आने वाले स्मार्टफोन होंगे। Universal Tone में 372 स्किन शेड्स शामिल होते हैं। इससे पहले वाले टोन कार्ड में 269 स्किन टोन मौजूद हैं। Tone card एक Universal Tone है, जिसमें अलग-अलग स्किन शेड शामिल होते हैं।
लीक की मानें, तो Tecno Camon 40 सीरीज में Tecno Camon 40, Camon 40 Pro 4G, Camon 40 Pro 5G और Camon 40 Premier 5G फोन शामिल हो सकते हैं। Camon 40 और Camon 40 Pro फोन में 6.78 इंच क AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, Premier में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G100 Ultimate प्रोसेसर से लैस हो सकता है। वहीं, Camon 40 Pro 5G और Camon 40 Premier 5G में क्रमश: MediaTek Dimensity 7300 Ultimate और Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language