comscore

Tecno Camon 20 सीरीज शानदार फीचर के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत

Tecno Camon 20 सीरीज ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस लाइनअप में Camon 20, Camon 20 Pro 5G और Camon 20 Premier 5G को शामिल किया गया है। इनकी कीमत और फीचर जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: May 28, 2023, 09:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Camon 20 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है।
  • इस लाइनअप के तहत 3 स्मार्टफोन को पेश किया गया है।
  • कैमन 20 सीरीज के डिवाइस में शानदार कैमरा से लेकर AMOLED डिस्प्ले तक दिया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Camon 20 प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस लाइनअप के तहत Camon 20, Camon 20 Pro 5G और Camon 20 Premier 5G को उतारा गया है। इन तीनों डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, नए स्मार्टफोन में शानदार कैमरा से लेकर पावरफुल बैटरी तक मिलती है। आइए नीचे खबर में तीनों फोन्स के फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं… news और पढें: Tecno Camon 20 सीरीज के बाद लॉन्च होंगे ये गैजेट्स, देखें Arijeet Talapatra के साथ खास बातचीत

Tecno Camon 20

टेक्नो का यह स्मार्टफोन 6.67 इंच के FHD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 64MP का मेन लेंस, दूसरा 2MP का डेप्थ और तीसरा AI सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32MP का कैमरा दिया गया है। news और पढें: Tecno Camon 20 VS Tecno 20 Pro Premier 5G: एक-दूसरे से कितने अलग हैं टेक्नो के ये नए स्मार्टफोन, जानें यहां

Camon 20 स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G, वाई-फाई, जीपीएस और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। news और पढें: Tecno Camon 20 की लॉन्च डेट अनाउंस, दमदार फीचर के साथ फोन्स इस दिन देंगे भारत में दस्तक

Camon 20 Pro और CAMON 20 Premier 5G

कंपनी ने Camon 20 Pro और CAMON 20 Premier 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन दी है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इन दोनों डिवाइस में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर मौजूद है। शानदार फोटोग्राफी के लिए कैमन 20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

इसमें 64MP का मेन लेंस और दो 2MP के मैक्रो व पोट्रेट सेंसर हैं। जबकि कैमन 20 प्रीमियर में 108MP का अल्ट्रा वाइड, 50MP का RGBW सेंसर और 2MP का पोट्रेट लेंस दिया गया है। वहीं, दोनों डिवाइस 32MP सेल्फी कैमरा से लैस हैं।

पावर के लिए कैमन 20 प्रो में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, कैमन 20 प्रीमियम में भी 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इन दोनों डिवाइस में डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

कितनी है तीनों स्मार्टफोन की कीमत

टेक्नो कैमन 20 की कीमत 14,990 रुपये है। इस कीमत में 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसकी सेल 29 मई से अमेजन इंडिया पर शुरू होगी। अब कैमन 20 प्रो की बात करें, तो इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है।

वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री जून के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी। हालांकि, कैमन 20 लाइनअप के टॉप-एंड मॉडल कैमन 20 प्रीमियर की कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।