
Tecno Camon 20 और Tecno Camon 20 Pro भारत में लॉन्च हो चुके हैं अब जून के अंत तक कंपनी अपना Camon सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Tecno Camon 20 Premier लॉन्च करेगी। इन प्रोडक्ट्स के लॉन्च के बाद कंपनी भारतीय बाजार में स्मार्ट गैड्जेट्स और लैपटॉप्स पर फोकस कर रही है, जिसके बारे में खुद इस वीडियो में Tecno Mobile India के CEO, Arijeet Talapatra ने बताया है।
Select Language