comscore

Smartphones launched in July: Samsung Galaxy Z Flip 6 से लेकर HMD Crest Max तक, जुलाई में लॉन्च हुए कई स्मार्टफोन

Smartphones launched in July: जुलाई के महीने में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए गए हैं। यहां देखें Samsung Galaxy Z Flip 6 से लेकर Realme 13 Pro Series 5G तक के फोन की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Jul 31, 2024, 05:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • जुलाई के महीने में लॉन्च हुए कई स्मार्टफोन
  • लिस्ट में Samsung के फ्लिप व फोल्डेबल फोन शामिल है
  • CMF Phone 1 भी इसी महीने हुआ भारत में लॉन्च
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Smartphones launched in July: जुलाई का महीना स्मार्टफोन लॉन्च के नाम रहा। इस महीने Samsung ब्रांड ने अपने मच-अवेटेड फ्लिप व फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Flip 6 और Samsung Galaxy Z Fold 6 फोन शामिल हैं। इसके अलावा, HMD ब्रांड के तहत आने वाले पहले स्मार्टफोन्स HMD Crest और HMD Crest Max को भी इसी महीने भारत में लॉन्च किया गया है। यहां देखें जुलाई के महीने लॉन्च हुए टॉप स्मार्टफोन्स की लिस्ट। news और पढें: AMOLED स्क्रीन, 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी वाले OnePlus Nord 4 पर गजब छूट, यहां मिल रही मेगा डील

OnePlus Nord 4

OnePlus Nord 4 फोन को भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। डिस्काउंट के बाद इसे 27,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस फोन में आपको 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले, Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर, 50MP कैमरा व 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। ज्यादा डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें। news और पढें: AMOLED डिस्प्ले, 100W फास्ट चार्जिंग और 5500mAh बैटरी वाले OnePlus Nord 4 5G पर 4500 का Discount, ऑफर बिल्कुल न चूकें

OPPO Reno 12 5G सीरीज

OPPO Reno 12 5G सीरीज में OPPO Reno 12 5G और OPPO Reno 12 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इन स्मार्टफोन को 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इन स्मार्टफोन्स में AI फीचर्स, 50MP कैमरा व 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। डिटेल्स जानकारी के लिए यहां करें क्लिक।

Samsung Galaxy Z Flip 6 and Fold

Samsung Galaxy Z Flip 6 और Samsung Galaxy Z Fold 6 को भी जुलाई महीने में लॉन्च किया गया है। फ्लिप फोन की कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, फोल्डेबल फोन को 1,64,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

CMF Phone 1

CMF Phone 1 स्मार्टफोन Nothing के सब-ब्रांड CMF का पहला स्मार्टफोन है, जिसे भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन की खासियत यह है कि इस फोन के बैक पैनल को आप स्क्रू की मदद से बदल सकते हैं। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

HMD Crest और HMD Crest Max

Nokia ब्रांड ने HMD के तहत अपने पहले स्मार्टफोन जुलाई में भारत में लॉन्च किए हैं। इन फोन की शुरुआती कीमत 14,499 रुपये है। ये फोन HMD Crest और HMD Crest Max हैं। इन दोनों फोन के कई फीचर्स एक जैसे हैं, जैसे 6.67 इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी व 50MP कैमरा शामिल है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Realme 13 Pro Series 5G

Realme 13 Pro सीरीज के तहत Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन्स पेश किए गए हैं। रियलमी 13 प्रो की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है, वहीं प्रो प्लस मॉडल को 32,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इन स्मार्टफोन्स को आपको फ्लैगशिप लेवल के कैमरा फीचर्स मिलेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें।