
Smartphones launch Next Week: अप्रैल महीने की शुरुआती स्मार्टफोन लॉन्च के साथ हुई। OnePlus Nord CE 4, Realme 12x 5G व Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन अप्रैल के पहले ही हफ्ते लॉन्च हो चुके हैं। वहीं, अगले हफ्ते की शुरुआत के साथ नए स्मार्टफोन लॉन्च की डिटेल्स भी रिवील कर दी गई है। अप्रैल के दूसरे हफ्ते में भी कई स्मार्टफोन भारत में दस्तक देने वाले हैं। यहां देखें डेट्स के साथ सभी स्मार्टफोन्स की लिस्ट।
Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। यह फोन 8 अप्रैल यानी सोमवार को भारत में लॉन्च होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India पर लाइव हो चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 (4nm) प्रोसेसर, 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट, 50MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी व 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
No task is difficult when you get your hands on the Galaxy M55 5G powered by Snapdragon 7 Gen 1 Processor. What would be your first task on this #Monster? Comment using #GalaxyM55 5G and #MustBeAMonster and let us know!
Get Notified – https://t.co/mY4JFU8iel#Samsung pic.twitter.com/MbVIMUrj8B— Samsung India (@SamsungIndia) April 4, 2024
Samsung Galaxy M55 5G की तरह Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन भी 8 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। इस फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी Amazon India पर लाइव हो चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6100+ 6nm प्रोसेसर, 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट, 13MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी व 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
Infinix 40 Pro 5G सीरीज की लॉन्च डेट भी हाल ही में रिवील की गई है। यह सीरीज भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च होंगी। इस सीरीज में दो फोन Infinix Note 40 Pro और Pro+ 5G को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो चुकी है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन में Obsidian Black, Titan Gold और Vintage Green कलर ऑप्शन दस्तक देंगे। इस फोन में 108MP का प्राइमरी, 32MP का सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी व 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।A Stunning Design with amazing textures, and a smooth 3D Curved AMOLED Display, the all-new Infinix Note 40 Pro 5G Series has it all! 😍
Dekhoge toh dekhte reh jaoge!😉
Check it out: https://t.co/WngZsiTvJx#Note40Pro5GSeries #TakeCharge pic.twitter.com/QnAHuX7BlH
— Infinix India (@InfinixIndia) April 4, 2024
TRENDING NOW
Author Name | Manisha
Select Language