comscore

Smartphone Launched in October: खरीदना है नया स्मार्टफोन? देखें अक्टूबर में लॉन्च हुए धाकड़ फोन की लिस्ट

Smartphone Launched in October: Samsung और Vivo से लेकर realme तक, कई कंपनियों ने अक्टूबर में भारतीय बाजार में कई धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 02, 2024, 11:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Smartphone Launched in October: अक्टूबर, 2024 में भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन्स ने दस्तक दी है। वीवो से लेकर सैमसंग तक, कई कंपनियों के फोन्स लॉन्च हुए हैं। इस महीने फ्लिप फोन ने भी एंट्री ली है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना ता सोच रहे हैं तो अक्टूबर में लॉन्च हुए कई धाकड़ स्मार्टफोन्स पर विचार कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में इन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Wobble One स्मार्टफोन 50MP कैमरा भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Smartphone Launched in October

Samsung Galaxy A16 5G

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू है। news और पढें: Samsung Galaxy S25 Ultra हुआ 11,000 रुपये सस्ता, 200MP कैमरा के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

Infinix Zero Flip

कंपनी का यह पहला फ्लिप फोन 3.64 इंच के कवर डिस्प्ले और 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन 4720mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 70W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये है।

Vivo Y300 Plus 5G

32MP सेल्फी कैमरा वाले इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। फोन की कीमत 23,999 रुपये है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है।

Realme P1 Speed 5G

स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 50MP का मेन और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। फोन की कीमत 17,999 रुपये से शुरू है।

TECNO Spark 30C 5G

6.67 इंच के डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसमें 48MP का मेन कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू है।

Lava Agni 3 5G

लावा के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले और बैक पैनल में छोटी स्क्रीन दी गई है। हैंडसेट में 50MP का मेन लेंस और 8MP का दूसरा लेंस दिया गया है। फोन में MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर मिलता है। फोन की कीमत 22,999 रुपये से शुरू है।