Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 08, 2025, 10:50 AM (IST)
Image: Galaxy Club
Samsung पिछले काफी समय से ट्रिपल फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कंपनी ने फोल्डेबल और फ्लिप पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इन्हें काफी पसंद किया जाता है। अब कंपनी तीन बार फोल्ड किए जाने वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। पिछले काफी समय से ट्राई फोल्डेबल फोन की खबरे आ रही हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन की लॉन्च की डिटेल लीक हुई है। फोन को इस साल लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के तीन बार फोल्ड होने वाले फोन की सभी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Samsung का Tri-Fold स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च! ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशन और कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Samsung ने अक्टूबर, 2023 में हुए सैमसंग डेवलपर कॉन्फ्रेंस (एसडीसी) में ही इस ट्राई-फोल्ड डिजाइन को पेश किया था। उसके बाद से कई लीक रिपोर्ट में इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई। और पढें: Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन हो सकता है जल्द लॉन्च! One UI 8 की फाइलों से हुआ खुलासा
अब लेटेस्ट रिपोर्ट में तीन बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल का खुलासा हुआ है। कोरिया के Sisajournal (Jukanlosreve के द्वारा) के अनुसार, Samsung Tri-Fold स्मार्टफोन को इस साल यानी 2025 की दूसरी छिमाही में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। और पढें: Samsung Tri Fold और Galaxy Z Fold 7 में मिलेगा बड़ा कवर डिस्प्ले, डिटेल लीक
Huawei Mate XT Ultimate डिजाइन से अलग सैमसंग के ट्राई फोल्ड फोन को अंदर की ओर मोड़ा जा सकेगा। अगर ऐसा हुआ तो यह अधिक सुरक्षा दे सकता है, क्योंकि डिस्प्ले मेट एक्सटी के साथ उजागर नहीं होगा। सिसा जर्नल के अनुसार, हुवावे के ट्राई-फोल्ड में कथित तौर पर स्क्रीन टूटने की समस्या है।
सीसा जर्नल की मानें तो, सैमसंग के ट्रिपल-फोल्डिंग स्मार्टफोन में G आकार का डिजाइन होगा, जिसमें बाहर वाली स्क्रीन अंदर की ओर मुड़ी हुई होगी। यह Huawei Mate XT के S- या Z-आकार के फोल्डिंग मैकेनिज्म से अलग है, जो अंदर और बाहर दोनों तरफ मुड़ता है। रिपोर्ट बताती है कि सैमसंग के इनोवेटिव डिजाइन के कारण डिवाइस ज्यादा टिकाऊ और मजबूत होगा।
स्पेसिफिकेश की बात करें तो स्मार्टफोन में कई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन में 12.4 इंच का फुल डिस्प्ले मिल सकता है। स्क्रीन को थोड़ा फोल्ड करने पर साइज 10.5 इंच हो जाएगा। फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें पंच होल कट आउट दिया जा सकता है।