
Samsung तीन बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। इसके अलावा, Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग की खबरें भी आ रही हैं। कंपनी ने Galaxy Unpacked इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है। कई लीक रिपोर्ट्स में कंपनी ने तीन बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन की डिटेल लीक हो गई है। लेटेस्ट रिपोर्ट में Galaxy Trip Fold और Galaxy Z Fold 7 की कवर डिस्प्ले का खुलासा हुआ है। आइये, जानते हैं।
इंडस्ट्री के एनालिस्ट Ross Young का दावा है कि सैमसंग के ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन में 6.49 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन को पूरी तरह से अनफोल्ड करने यानी ओपन करने पर स्क्रीन का साइज 10 इंच होगा। इतना ही नहीं, एनालिस्ट ने दाना किया है कि Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन में भी ट्राई फोल्ड की तरह 6.49 इंच का डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले साइज Galaxy Z Fold Special Edition के समान है। ऐसा लगा रहा है कि सैमसंग आखिरकार नेरो कवर स्क्रीन से आगे बढ़ रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग का तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन Huawei के ट्राई-फोल्ड से अलग होगा। Huawei का फोन S- या Z-आकार में मुड़ता है और स्क्रीन का कुछ हिस्सा खुला छोड़ देता है। वहीं, सैमसंग के फॉर्म फैक्टर में कथित तौर पर G-स्टाइल फोल्डिंग मैकेनिज्म का यूज किया जाएगा। इसका मतलब है कि डिस्प्ले दोनों तरफ से अंदर की ओर मुड़ेगा और स्क्रीन का कोई हिस्सा खुला नहीं रहेगा।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानं तो सैमसंग इस डिवाइस के लिए खास तौर से एक नए प्रकार का डिस्प्ले डेवलप कर रहा है। इस तरह के फोल्डेबल को बनाने में आने वाली जटिलताओं को देखते हुए प्रोडक्शन सीमित होने की उम्मीद है। अभी स्मार्टफोन की रिलीज डेट आर कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने आई है।
Huawei Mate XT स्मार्टफोन को चीन में 2800 डॉलर में लॉन्च किया गया है। सैमसंग के तीन बार फोल्ड होने वाले फोन की कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language