
Samsung जल्द ही अपनी नई सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Samsung Galaxy S23 series होगा। इसमें तीन स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है, जिसमें टॉप एंड स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra और यह बेहतर जूम क्वालिटी के साथ आएगा। दरअसल, हाल ही में एक फोटो सामने आई थी, जिसको लेकर दावा किया था कि S23 Ultra का डिजाइन पुराने वर्जन की तरह ही होगा। वहीं, कंपनी ने हाल ही में एक इमेज सेंसर को पेश किया गया है, जो पुराने मैकेनिज्म फिट होकर दमदार फीचर्स दे सकेगा।
दरअसल, गिज्मोचाइना ने एक ट्वीट का हवाला देकर बताया है कि सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन में दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर Edwards Urbina ने ट्वीट करके दावा किया है कि कंपनी 30X का जूम मिलेगा। इसको लेकर ट्वीट में दो फोटो भी पोस्ट की हैं, जिसमें जूम फीचर को दिखाने की कोशिश की है।
📲 ×10 ↔️ x30 #SXXIII@geekdegafas @isa_marcial @MARCIANOPHONE @TecnonautaTV pic.twitter.com/MRZQiKs41t
— Edwards Urbina (@edwards_uh) January 25, 2023
यूजर्स ने दो क्लिक की हैं, ट्विट में दावा किया है कि लेफ्ट फोटो 10x Zoom का इस्तेमाल किया है, जबकि राइट साइड की फोटो में 30x जूम का इस्तेमाल किया है। हालांकि अभी कैमरा सेंसर और जूम को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है।
कंपनी ने हाल ही में ISOCELL HP2 sensor को पेश किया गया है और यह सेंसर गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा में इस सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें Super QPD ऑटोफोकस का इस्तेमाल किया जाएगा। सेकेंडरी कैमरा Sony IMX564 सेंसर के साथ आएगा, जो गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा की तुलना में ज्यादा एडवांस होगा। गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा में IMX563 sensor का सेंसर इस्तेमाल किया था।
Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत भी एक रिपोर्ट में सामने आ चुकी है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की संभावित कीमत $1,400 (करीब 1,13,400 रुपये) हो सकती है। वहीं एस 22 अल्ट्रा का शुरुआती मॉडल 8GB/128GB स्टोरेज के साथ आता है और उसकी कीमत 97,100 रुपये रखी थी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language