
Samsung उन स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है, जिसने गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 जैसे फोल्डेबल डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में उतार कर अलग ट्रेंड सेट किया है। अब स्मार्टफोन कंपनी फोल्ड के बाद रोलेबल डिस्प्ले वाले हैंडसेट को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो बाजार में आकर तलहका मचाएगा। इसकी स्क्रीन को रोल करके खोला और बंद किया जा सकेगा। इसकी जानकारी टेक टिप्सटर TechReve ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा की है। इसके साथ ही, टिप्सटर ने अपकमिंग रोलेबल स्मार्टफोन के फीचर का भी खुलासा किया है। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक रोलेबल फोन की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।
टिप्सटर की मानें, तो Samsung के रोलेबल डिवाइस में अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिलेगा, जिससे यूजर सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। इसके बेजल बेहद पतले होंगे। इसके अलावा, फोन से जुड़े अन्य फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग साल 2025 में दुनिया का पहला रोल होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। हालांकि, अभी इस तरह के हैंडसेट को बाजार में आने में बहुत समय है। ऐसे में फोन की लॉन्चिंग को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल मई में रोलेबल डिस्प्ले को शोकेस किया था।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 स्मार्टफोन को पिछले महीने जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। फीचर की बात करें, तो गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में 3.4 इंच की कवर स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके मेन डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसके अलावा, शानदार फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 3,700mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language