
Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी अपने नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन को कई अपग्रेड के साथ पेश करेगी। कुछ समय पहले आई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इस साल कंपनी इन दोनों फोन्स के साथ फोल्ड का अल्ट्रा वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। अब लेटस्ट खबर से जानकारी मिली है कि कंपनी कियाफती फोल्डेबल और फ्लिप फोन लाने पर काम कर रही है। एक लोकप्रिय ने दावा है कि सैमसंग किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold FE और Galaxy Z Flip FE डेवलप कर रही है। टिप्स्टर ने फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया है। आइये, जानते हैं।
Tipster Kro ने हाल में अपने ऑफिशियल एक्स यानी ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके बताया है कि सैमसंग के अपकमिंग किफायती फोल्डेबल फोन के खास स्पेसिफिकेशन बताए हैं। लीक के मुताबिक, इन दोनों फोन्स को कुछ मार्केट में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। वहीं, कुछ मार्केट में यह Exynos चिप के साथ आएगा। यह अपकमिंग Exynos 2300 प्रोसेसर हो सकता है। टिप्स्टर ने यह भी दावा किया है कि इन दोनों में से कंपनी एक फोन पेश कर सकती है।
“I’m developing both the Flip FE and the Fold FE, but it seems only one will be released. I already have the spec sheets, but I’m contemplating whether to share them with subscribers first.”
— kro (@kro_roe) April 3, 2024
अभी तक सैमसंग ने Samsung Galaxy Z Fold FE और Galaxy Z Flip FE की लॉन्चिंग और फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इन फोन्स को अपकमिंग Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के बाद इस साल की दूसरी छिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy Z Flip FE को 8GB या 12GB RAM के साथ लाया जा सकता है। डिवाइस 256GB या 512GB स्टोरेज से लैस हो सकते हैं। वहीं, किफायती फोल्डेबल फोन 12GB और 16GB RAM के साथ 256GB या 512GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language