
Samsung Galaxy Z Fold 6 भारत में ग्लोबल मार्केट में इस साल लॉन्च हो चुका है। इसके साथ ही, कंपनी ने Galaxy Z Flip 6 भी लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में यह बाकी फ्लिप और फोल्डेबल फोन से काफी पतला है। हालांकि, कंपनी ने लेटेस्ट फोल्डेबल फोन के साथ ऐसा नहीं है। आमतौर परफोल्डेबल फोन की मोटाई ज्यादा होती है। इस कारण सैमसंग पतला फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 6 Slim लाने की योजना बना रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट में इसकी डिटेल सामने आई है।
Samsung अपने फोल्डेबल फोन की सीरीज में एक नया मॉडल Samsung Galaxy Z Fold 6 Slim लाने पर काम कर रही है। सैमसंग इस साल के अंत में इस नए मॉडल पेश कर सकती है। हालांकि, अभी कंपनी की ओर से नाम कन्फर्म नहीं किया गया है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन को पतले और हल्के डिजाइन के साथ लाया जाएगा। इस कारण इसका नाम Galaxy Z Fold 6 Slim होगा।
कोरियाई मीडिया की एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि पतला फोल्डेबल फोन बनाने के लिए कंपनी टाइटेनियम मटेरियल का यूज कर सकती है। सैमसंग, गैलेक्सी Z फोल्ड 6 स्लिम के बैकप्लेट के लिए टाइटेनियम का यूज करने की योजना में है।
बैकप्लेट फोल्डेबल फोन का एक जरूरी हिस्सा है, क्योंकि यह फोल्डेबल स्क्रीन और हिंज को सपोर्ट करता है। मौजूदा गैलेक्सी Z फोल्ड मॉडल में, सैमसंग इस हिस्से के लिए कार्बन फाइबर प्रबलित प्लास्टिक (CFRP) का यूज करता है।
टाइटेनियम को मजबूती और हल्के के लिए जाना जाता है। गैलेक्सी Z फोल्ड 6 स्लिम शायद S पेन को सपोर्ट न करे। टाइटेनियम बैकप्लेट का यूज होना इसका हो सकता है।
टाइटेनियम डिजिटाइजर में बाधा डाल सकता है, जो स्टाइलस को ठीक से काम करने देता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Samsung S24 Ultra में टाइटेनियम फ्रेम है। हालांकि, इसमें फ्रेम डिस्प्ले के पीछे नहीं है, इस कारण ऐसी समस्या नहीं होती है।
गैलेक्सी Z फोल्ड 6 स्लिम को इस साल अक्टूबर और दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। हो सकता है कि कंपनी इसे केवल कोरिया और चीन में ही पेश करे। फिलहाल, ग्लोबल लॉन्च की उम्मीद कम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language