comscore

Samsung Galaxy Z Flip 7 फोन 4.1 इंच कवर डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Samsung Galaxy Unpacked 2025 के दौरान Samsung Galaxy Z Flip 7 फोन लॉन्च हो गया है। यह पिछले साल वाले Galaxy Z Flip 6 का अपग्रेड वर्जन है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 09, 2025, 08:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Z Flip 7 Launched in India: Samsung Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान कंपनी ने अपना नेक्स्ट जनरेशन फ्लिप फोन लॉन्च कर दिया है, जो कि Samsung Galaxy Z Flip 7 है। इस फोन को लेकर भी कहा गया है कि यह कंपनी का अब-तक का सबसे पतला फ्लिप फोन है। कंपनी ने इस फोन में 6.5 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले दिया है। इसके साथ फोन में 4.1 FlexWindow इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। कवर डिस्प्ले के बेजल्स पतले किए गए हैं। फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 4300mAh की है। यहां जानें फोन के सभी फीचर्स। news और पढें: 2 डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 12GB RAM वाले Samsung Galaxy Z Flip 7 5G की 12000 रुपये गिरी कीमत, यहां मिल रहा Offer

Samsung Galaxy Z Flip 7 Price in India Availability & Offers

कीमत की बात करें, तो Samsung Galaxy Z Flip 7 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 1,21,999 रुपये है। फोन की सेल 25 जुलाई से शुरू होगी। इस फोन में कंपनी ने Blue Shadow, Jetblack, Coral-red and Mint कलर ऑप्शन पेश किए हैं। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold 7, Flip और Watch 8 सीरीज की सेल भारत में शुरू, जानें कीमत

Samsung Galaxy Z Flip 7 Specifications

Samsung Galaxy Z Flip 7 में कंपनी ने 6.9 इंच का Dynamic AMOLED 2x प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 4.1 इंच का कवर FlexWindow डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 2600 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही रिफ्रेश रेट 120Hz का है।

इसके अलावा, साथ ही यह फोन भी Exynos2500 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन भी Android 16 बेस्ड One UI 8 पर काम करता है। इस फोन में भी कई AI फीचर्स मौजूद है। साथ ही आप साइड बटन को प्रेस करके Gemini को एक्सेस कर सकेंगे।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 12MP का सेकेंडरी कैमरा सेटअप का हिस्सा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन की बैटरी 4300mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 31 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड करता है। इस फोन का वजन 188 ग्राम है। फोल्ड होने पर फोन 13.7mm मोटा होता है।