
Samsung Galaxy Z Flip 7 Launched in India: Samsung Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान कंपनी ने अपना नेक्स्ट जनरेशन फ्लिप फोन लॉन्च कर दिया है, जो कि Samsung Galaxy Z Flip 7 है। इस फोन को लेकर भी कहा गया है कि यह कंपनी का अब-तक का सबसे पतला फ्लिप फोन है। कंपनी ने इस फोन में 6.5 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले दिया है। इसके साथ फोन में 4.1 FlexWindow इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। कवर डिस्प्ले के बेजल्स पतले किए गए हैं। फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 4300mAh की है। यहां जानें फोन के सभी फीचर्स।
कीमत की बात करें, तो Samsung Galaxy Z Flip 7 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 1,21,999 रुपये है। फोन की सेल 25 जुलाई से शुरू होगी। इस फोन में कंपनी ने Blue Shadow, Jetblack, Coral-red and Mint कलर ऑप्शन पेश किए हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 7 में कंपनी ने 6.9 इंच का Dynamic AMOLED 2x प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 4.1 इंच का कवर FlexWindow डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 2600 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही रिफ्रेश रेट 120Hz का है।
इसके अलावा, साथ ही यह फोन भी Exynos2500 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन भी Android 16 बेस्ड One UI 8 पर काम करता है। इस फोन में भी कई AI फीचर्स मौजूद है। साथ ही आप साइड बटन को प्रेस करके Gemini को एक्सेस कर सकेंगे।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 12MP का सेकेंडरी कैमरा सेटअप का हिस्सा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 4300mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 31 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड करता है। इस फोन का वजन 188 ग्राम है। फोल्ड होने पर फोन 13.7mm मोटा होता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language