
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 09, 2025, 09:19 PM (IST)
Samsung Galaxy Z Flip 7 FE launched: Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के दौरान कंपनी ने इस बार फोल्ड और फ्लिप के साथ एक नया फोन मार्केट में लॉन्च किया है, जो Samsung Galaxy Z Flip 7 FE है। यह Samsung Galaxy Z Flip 7 फोन का ही किफायती मॉडल है। इस फोन में फ्लिप से छोटा डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें प्राइमरी डिस्प्ले 6.7 का है वहीं कवर डिस्प्ले 3.4 इंच का है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Samsung Galaxy Z Flip 7 vs Flip 7 FE: कौन-सा फोन खरीदना रहेगा फायदे का सौदा?
कीमत की बात करें, तो Samsung Galaxy Z Flip 7 FE के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 89,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज को 95,999 रुपये में लाया गया है। फोन में ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन मिलता है। और पढें: Samsung Galaxy Z Flip 7 फोन 4.1 इंच कवर डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Samsung Galaxy Z Flip 7 FE में कंपनी ने 6.7 इंच FHD+ का प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन Exynos 2400 (4 nm) प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM व 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। और पढें: Samsung Galaxy Z Flip 7 FE की कीमत लीक, इन फीचर के साथ जुलाई में देगा दस्तक!
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का FlexCam प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 12MP का सेकेंडरी कैमरा सेटअप का हिस्सा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 4000mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन की बैटरी 4300mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 71.9 x 85.1 x 14.9mm और भार 187 ग्राम है।