
Samsung Galaxy Z Flip 6 launched in India: Samsung Galaxy Unpacked इवेंट में Samsung Galaxy Z Fold 6 के साथ Samsung Galaxy Z Flip 6 भी लॉन्च हो गया है। इस फोन को भी Galaxy AI के साथ पेश किया गया है। फोन में आपको 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए आपको फोन में 50MP का प्राइमरी और 12MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4000mAh की है। जानें कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने Samsung Galaxy Z Flip 6 को 2 वेरिएंट्स में पेश किया है। इसके 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। वहीं,12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,21,999 रुपये में आया है।। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें Silver Shadow, Yellow, Blue, Mint कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 8000 रुपये का कैशबैक ऑफर मिल रहा है।
-6.7 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले
-3.4 इंच का Super AMOLED कवर डिस्प्ले
-Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा
-10MP का सेल्फी कैमरा
-4000mAh बैटरी
Samsung Galaxy Z Flip 6 के फोन में 6.7 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके साथ फोन में 3.4 इंच का Super AMOLED कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इसमें गैलेक्सी एआई के फीचर्स दिए गए हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा 2X जूम के साथ आता है। वहीं, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के फ्लिप फोन में 10MP का कैमरा दिया गया है।
इस फोन की बैटरी 4000mAh की है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP48 रेटिंग दी गई है। इस फोन का डायमेंशन फोल्ड होने पर 85.1×71.9×14.9mm और अनफोल्ड होने पर 165.1×71.9×6.9mm है। वहीं, इसका वजन 187 ग्राम का है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language