comscore

Samsung Galaxy S25 Series की भारत में इतनी होगी कीमत, लॉन्च से पहले लीक

Samsung Galaxy S25 Series में तीन स्मार्टफोन आएंगे। कंपनी एक और मॉडल इस सीरीज में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च होने से पहले सीरीज की कीमत लीक हो गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 18, 2025, 10:40 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S25 Series की इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। 22 जनवरी, 2025 को होने वाले Samsung Galaxu Unpacked Event 2025 में कंपनी इस सीरीज से पर्दा उठा सकती है। सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra लॉन्च होंगे। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरीज में इस कंपनी एक स्लिम वेरिएंट भी लाने वाली है। लॉन्च से पहले ही मीडिया रिपोर्ट में स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन्स की भारतीय कीमत भी लीक हो गई है। news और पढें: 4900mAh बैटरी, AMOLED स्क्रीन और 512GB स्टोरेज वाले Samsung फोन पर 7000 का Discount, न चूकें धमाकेदार Deal

Samsung Galaxy S25 Series India Price news और पढें: Snapdragon 8 Elite और 50MP कैमरे वाले Samsung Galaxy S25 Plus पर 9000 का डिस्काउंट, जल्दी लपकें बेस्ट डील

X (Twitter) के एक यूजर Tarun Vats ने Samsung Galaxy S25 Series की भारतीय कीमत लीक की है। उनके ट्वीट के अनुसार, Samsung Galaxy S25 के 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 84,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। फोन का 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 94,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

वहीं, प्लस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 1,04,999 रुपये होगी। इसमें 12+256GB स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 1,14,999 रुपये होगी।

Galaxy S25 Ultra को कंपनी 1,34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च होगा। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा। वहीं, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,44,999 रुपये होगी। टॉप वेरिएंट 1,64,999 रुपये में आएगा। इसमें 16GB RAM के साथ 1TB स्टोरेज दिया जाएगा।

हालांकि, अभी तक सैमसंग ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज की लॉन्चिंग या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

लीक से पता चल रहा है कि कंपनी इस साल पिछले साल की तुलना में बढ़ी कीमत में नई सीरीज पेश करेगी। इस सीरीज में Qualcomm का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिल सकता है। इसे ही सीरीज की ज्यादा कीमत का मेन कारण माना जा रहा है।